today current affairs 24 january 2019 gkhck.com


         Current Affairs
          24 जनवरी 2019

today current affairs 24 january 2019  gkhck.com



(1)         हाल ही मे “वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा  सूचकांक 2019” जारी किया गया इसमे भारत का कौन सा स्थान है ।

Ans. 81  वा स्थान


(2)         मार्च 2019 मे इंडिया-अफ्रीका फील्ड ट्रेनिंग नामक सयुक्त अभ्यास किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा  

Ans. पुणे मे

(3)         हाल ही मे इज़राइल और अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने इज़राइल के एयरबेस पर किस बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ।

Ans. एरो -3

(4)         किस क्रिकेटर को वर्ष 2018 के पुरुष टेस्ट और एकदिवसीय टीमों के कप्तान के रूप मे नामित किया गया है ।

Ans.  विराट  कोहली को

(5)         अभी हाल ही मे नेता सुभाष चन्द्र बोस संग्रहालय का उदघाटन किस शहर मे किया गया है ।

Ans. दिल्ली मे


(6)         किस कवि को जनवरी 2019 मे “ सरस्वती सम्मान 2017”से सम्मानित किया गया है.

Ans. सितांशु यशचंद को


(7)         कौन  सा मंत्रालय 26 से 31 जनवरी 2019 तक दिल्ली के लाल किले मे भारत पर्व के चौथे संसकरण का आयोजन करेगा ।

Ans. पर्यटन मंत्रालय


(8)            हाल ही मे पूर्व खिलाड़ी  रघवीर सिंह भोला का निधन हो गया वे किस खेल से संबन्धित थे ।

Ans. हाँकी


(9)             हाल हि मे किस भारतीय क्रिकेटर गेंदबाज ने एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचो मे 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए है ।

Ans. मोहम्मद शमी


(10)      हाल ही मे लाशा नामक नए बुखार के  प्रकोप की कहा पहचान की गई है।

Ans. केन्या मे


(11)      23 जनवरी 2019 को  2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टेर्स सम्मेलन (Global investor summiti ) का उदघाटन कहा किया गया ।

Ans. तमिलनाडू मे


(12)      किस राज्य मे बाघो की आबादी को बचाने के लिए State tiger  protection force  बनाने का निर्णय लिया गया है ।

Ans . तेलंगाना ने

विडियो देखने के लिए क्लिक करे 



आज का सवाल ....

Q विश्व आर्थिक मंच की 49वी बैठक कहा की गई ।
A अमेरिका
B दावोस
C जापान
D पेरिस

aap iska jawab hame comment box me bataye..





 

1 comment:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.