Current Affairs 25 Jan 2019 | currentaffairs |current affairs


         Current affairs
        25 january 2019

(1)            “राष्ट्रीय बालिका दिवस” कब मनाया जाता  है ।

Ans.  24 जनवरी को

Theam :उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियो का ससक्तिकरण ।

      उद्देश्य  :गिरते हुये बाल लिंग अनुपात के बारे मे जागरूकता बादाना और बालिकाओ के आसपास        सार्थक माहौल बनाना है ।


(2)            “अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस” कब मनाया जाता है ।

Ans. 24 जनवरी को

उद्देश्य  :शांति और विकाश के लिए शिक्षा की भूमिका का प्रचार करना है ।

इसे  सयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी को अंतराष्ट्रीय सिक्षा दिवस के रूप मे मनाए जाने की घोषणा की है ।

 (3)            24 जनवरी 2019 को” अंडमान निकोबार द्वीप समूह” मे नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने  एक नए नौसेना एयरबेस की घोषणा की है इसका नाम क्या है ।

Ans . INS कोहास

इसका इस्तेमाल ड़ोर्नियर जैसे हेलीकाप्टर और छोटे विमानो के संचालन के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा ।

INS भारत का चौथा हवाई अड्डा और अंडमान मे तीसरी नौसेनिक सुविधा होगी जो संचार और रणनीति मे समुन्द्र मे देख रेख का काम करेगी ।


(4)            भारत सरकार ने “सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार” नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष कितने तारीख को दिया जाएगा ।

Ans.  23 जनवरी को

 यह पुरस्कार उन सभी नागरिकों और संगठनो को प्रदान किया जाएगा  जिन्होने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।

पुरस्कार की घोषणा प्र्यटेक 23 जनवरी को नेता सुभास चन्द्र बोस की जयंती पीआर की जाएगी ।

2019 मे यह पुरस्कार NDRF  की आठवी बटालियन को चुना गया है ।


(5)            हाल ही मे किसे अल्पकालीन वित्तमंत्री और कॉर्पोरेट मामलो के अल्पकालीन मंत्री के रूप मे किसे चुना गया है ।

Ans. पीयूष गोयल को

पीयूष गोयल को अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण इन्हे अल्पकालीन मंत्री के रूप मे चूना गया है ।

वह अपने वर्तमान कोयला मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय को भी देखते रहेंगे ।

वे 2018 मे अतिरिक्त प्रभार दिया गया था ।


(6)            23 जनवरी को कितने भारतयो  को “प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार” से सम्मानित किया गाय है ।

Ans. 3 भारतीयो को ।

सयुक्त अरब आमीरात से 3 भारतीयो को इस सम्मान से सम्मानित किया गया  है

ये है ....गिरीश पंत

         सुरेन्द्र सिंह कंधारी

         डॉ. ज़ुलेखा दाऊद

यह पुरस्कार एक अनिवासी भारतीय (NRI) भारतीय मूल के व्यक्ति PIO  या इनके द्वारा संचालित किसी संस्थान को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाल सर्वोच्च सम्मान है ।


(7)            भारत निर्वाचन आयोग  ने 24 जनवरी को चुनावो को शामिल करने और सुलभ बनाने के लिए “अंतराष्ट्रीय सम्मेलन” का आयोजन कहा करेगा ।

Ans .नई दिल्ली मे

इसके साथ ही ECI अपनी पत्रिका “Voice international” को भी लॉंच किया है ।

इसमे भूटान सहयोगी देश है ।

     

(8)            Brands finanence” की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018-19 मे किस कंपनी को वैश्विक अतर पर तीसरा सबसे मूल्यवान IT सेवा ब्रांड का दर्जा दिया गया है ।

Ans. TCS (TATA CONSELTENCY SERVISES)

 इस रिपोर्ट मे पहला  स्थान Exchenger company  को मिला है ।

दूसरे स्थान पर है IBM को जगह दी गई है ।

इसके अलावा भारत की 3 और कंपनी को top 10 मे जगह दी गई है ।

ये है  Infosis  , hcl ,Vipr



(9)             हाल हि मे भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान ने नेत्रहीनो की सहायता के लिए किस एक APPs को विकसित किया है ।

Ans.    रोशनी

(10)       हाल हि मे यश बैंक के मुख्य कार्यकारी (CEO) एयूआर प्रबन्ध निदेशक के रूप मे नियुक्ति किया गया है ।

Ans.     रवनीत गील को

      वर्तमान मे ये ड्यूश बैंक के CEO है .      


(11)   हाल ही मे किसे “अशोक चक्र”से सम्मानित किया गया है ।


Ans.  लांस नायक नजीर अहमद को

पहले वह एक आतंकी थे जो बाद मे भारतीय सेना मे शामिल हो गए । 2014 मे  

vवह नवंबर 2018 मे आतंक वाद विरोधी आपरेशन के दौरान मारे गए थे ।

उन्हे कई बार सेना के पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है ।


(12)  सयुक्त राष्ट्र की विश्व “आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट 2019” के अनुसार भारत की GDP वृद्धि 2019-20 मे कितने प्रतिशत बाद जाएगी ।

Ans 7.6

vरिपोर्ट के अनुसार मार्च 2019 मे समाप्त होने वाले वर्तमान वित्त वर्ष मे भारत की GDP वृद्धि दर 7.4 से 7.6 होने का अनुमान है ।
vयह वैश्विक अर्थव्यवस्था 2019-20 मे 3% की दर से बड़ती रहेगी ।

आज का सवाल ॥

वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा” मे भारत का कोन सा स्थान है ।

(A)         80
(B)          81
(C)          82
(D)         83











No comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.