What is National Digital Health Misson | नेशनल डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

 What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?


 हाल ही मे केंद्र सरकार ने यूनीक हैल्थ आईडी कार्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली है इस कार्ड मे स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी दर्ज होगी । आपको दूसरे राजी राज्य या शहर मे जाने पर भी अपनी मेडिकल रेपोर्ट्स साथ मे ले जाने की अवस्कता नहीं होगी । क्यू की इस हैल्थ मिसन मे आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री मौजूद होगी । यह siptember महीने मे ही National digital health misson लांच हो सकता है । 

National digital health misson मे क्या क्या होगा ?

National Digital Health misson मे डाक्टर ,हॉस्पिटल ,लैब , और केमिस्ट तक की पूरी जानकारी दर्ज होगी । इसका पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अंडमान -निकोबार ,चंडीगड़ ,दादर  नागर हवेली ,दमनद्वीव ,लद्दाख और ल्क्ष्य्ड्वीप मे शुरू हो चुका है । अब यह योजना देश भर मे लॉंच होगा । 

Health cord कैसे बनेगा । 

इस योजना की घोषणा होते ही गूगले प्ले स्टोर मे NDHM  नाम का एप्लिकेशन मौजूद हो जाएगा । और इस एप्लिकेशन को डाउन्लोड करके resistration करना होगा । इसमे यूनीक आईडी 14 अंको का होगा । 



जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है ,वो हैल्थ कार्ड कैस और कहा बना सकेंगे ?

आप अपने किसी भी नजदीकी resisterd सरकारी या निजी अस्पताल मे ,कोम्यूनिटी हैल्थ  सेंटर ,कामन सर्विस सेंटर या किसी पास के कम्प्युटर संचालक के पास जा कर यह कार्ड बनवा सकेंगे ।  जिसमे आपसे कुछ जानकारीया  पुछी जाएगी ।  जैसे - आपका नाम ,जन्म की तारीख   मोबाइल नंबर  आदि । 

आप इस कार्ड का फायदा कैसे ले सकेंगे । 


इस कार्ड मे आपके स्वास्थ से संबन्धित पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट मे उपलब्ध रहेगी  पूरी मेडिकल हिस्ट्री अपडेट होती रहेगी । ऐसे मे आप जब किसी अस्पताल मे इलाज करने जाएंगे तो आपको वही पुराने सभी रेकॉर्ड डिजिटल फ़ारमैट मे मिल जाएगी । यही नहीं अगर आप काही दूसरे शहर मे इलाज करने जाएंगे  तो वहा इस कार्ड की मदद से आपकी पूरी डाटा देखि जा सकती है । इससे डाक्टर को इलाज करने मे बहूत आसानी होगी और साथ ही कई सारी प्रारम्भिक जाच आदि मे लगाने वाली देरी से बचा जा सकता है । 

हैल्थ कार्ड मे जानकारी दर्ज कैसे होगी  ?

हैल्थ कार्ड बनाने के बाद आपकी पिछली सभी रेपोर्ट्स को आपको खुद ही स्कैन करके अपलोड करनी होगी । बाकी जब भी आप किसी अस्पताल मे जाएंगे तो  आपकी जाच होने के बाद  14 नंबर का यूनीक नंबर के जरिये ये रेपोर्ट्स कार्ड से लिंक हो जाएंगे । अस्पताल मे NDHM  स्वास्थ कर्मी इसमे आपकी मदद करने के लिए सदैव उपस्थित  रहेंगे । 

कार्ड मे कौन -कौन सी जानकारिया होगी  ?

इस कार्ड मे आपके मेडिकल रेकर्ड से जुड़ी हर एक जानकारी दर्ज होगी । यहा तक ही पिछली बार किस दावा का की असर रहा , क्या हुआ क्या नहीं । दावा बदली गई की नहीं नहीं बदली गई तो क्यो ?  इसके इलाज के दौरान डॉक्टर को बीमारी को समझने मे जल्दी होगी । 

दूसरे राज्य या शहर मे जाने पर डाटा कैसे मिलेगा ?

अगर आप काही दूसरे राज्य मे जाते है इलाज करवाने तो आपको डेटा को ले जाने की अवस्कता नहीं है यह अस्पताल  मे नहीं बल्कि डेटा सेंटर मे होगा, या यह समझ लीजिये की यह आपके आधार कार्ड की तरह होगा । 


क्या हैल्थ कार्ड को कोई भी देख सकता है ? 

नहीं । क्यू की , कार्ड मे मौजूद डेटा तभी देखा जा सकता है जब आपके रेसिस्टेर्ड मोबाइल मे OTP किसी को नहीं बताएँगे । OTP तभी जनरेट होगा ,जब कार्ड का 14 डिजिट का नंबर किसी अस्पताल के कम्प्युटर मे दर्ज किया जाएगा ।  इसके बाद otp जनरेट होगा और इसके बाद आप अपनी रिपोर्ट देख सकते है ।  इसे आप न तो कॉपी कर सकते है और न ही ट्रांसफर कर सकते है । इसके बाद जब किसी दूसरे मरीज का डेटा देखा जाएगा तो या अपने आप ही डेटा लाक हो जाएगा ।  दोबारा देखने के लिए पुन : ओटीपी जनरेट करना होगा ।

क्या डेटा ट्रांसफर नहीं हो सकता है ?

हो सकता है । यदि आप चाहे तभी होगा इसके लिए आपको OTP बताना होगा । 
यदि आप otp नहीं देते है तो नहीं होगा । 

क्या हैल्थ कार्ड बनवाना जरूरी है

 यह अनिवार्य नहीं होगा । यह आपकी इछा पर निर्भर करता है । लेकिन इस डिजिटल स्वास्थ मिसन मे आपकी भागीदारी जरूर अनिवार्य होनी चाहिए । इस लिए इसे बनवाना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए । 


Credit to ... R . S . Sharma 
                   Chief Executive Officer 
                   Rastriy swasth pradhikaran 





No comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.