Results for BLOGGER

Website kaise banaye mobile se in hindi | वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे

September 10, 2021

 Website kaise banaye mobile se in hindi वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे । 

आखिर ये वैबसाइट कैसे बनाए जाते है यह सवाल आपके मन मे जरूर आता होगा की कैसे वैबसाइट बनाए जाते है ।और इसी सवाल के जवाब के लिए मै आप लोगो को बताएँगे की गूगल मे वैबसाइट कैसे बनाए जाते है |
इसके लिए पहले हमे यह जानना होगा की वैबसाइट क्या होता है |
आप वैबसाइट 2 प्रकार से बना सकते है ?
1-domain खरीद के 
2-Free ब्लॉग बना के 
 मे यहा आपको यहा दूसरा वाला तरीका बताने जा रहा हु की फ्री मे वैबसाइट कैसे बनाया जाता है । 

Website kya hota hai.वैबसाइट क्या होता है ?

वैबसाइट एक वेब पेज का कलेक्शन होता है या कहे जो आप पेज पड़ रहे है वो वैबसाइट का ही एक पेज होता है जिसे आप गूगल मे सर्च कर के आपके सामने प्रस्तुत हुआ है |वैबसाइट किसी एक खास प्रॉडक्ट का या फिर किसी compny के लिए अपना स्वयं का web adress होता है ।
अगर आपको कोई compny या कोई person अपना website  देता है कुछ इस प्रकार www.gkhck.com तो यह उस compny मे सीधे जाने का मार्ग है | आप इस लिंक को क्लिक करके उसके बारे मे जान सकते है 

वैबसाइट का इतिहास  ?wesite ka itihas 

Tim Bernes Lee द्वारा बनाया गया दुनिया का पहला वैबसाइट था | इसे 6 AUGUST 1991 मे publis किया गया था । 

वैबसाइट कोन बना सकता है ? website kon bana sakta hai 

website को कोई भी बना सकता है इसमे compny या Student Docter ,Engg. हर कोई बना सकता है डिपेंड ये करता है की आप किस टॉपिक के ऊपर बनाना चाहते है  
जैसे - आप स्टूडेंट है तो आप अपने सब्जेक्ट के बारे मे इंटरनेट/वैबसाइट  मे लिखकर पब्लिश कर सकते है खास बात यह  है की आप अपना  वैबसाइट बनाकर पैसे भी कमा सकते है ।

वैबसाइट कैसे बनाए ?Website kaise banaye 

 Google मे  आप ब्लॉग्स्पॉट BLOGSPOT के माध्यम से फ्री मे वैबसाइट बना सकते है जो आपको फ्री मे होस्टिंग प्रदान करता है । यह google का ही platforme है इसलिए आपको ज्यादा किसी setting करने की अवसकता नहीं है । 
1- सबसे पहले आप google पर blogger सर्च करे।कुछ इस तरह 

Blogger.com - Create a unique and beautiful blog. It's easy ...

इस लिंक पर क्लिक करे । 

2- पेज ओपेन होने के बाद आप Sign in पर   click करे । इसके लिए आपके पास एक E-mail होना है । 
www.gkhck.blogspot.com





3-Sign in होने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा create new blog पर क्लिक करिए । 

4- एक न्यू पेज ओपेन होगा उसमे आप Tital ,adrees ,और Theme का option दिखेगा 

Tital - मे आप अपना कोई वैबसाइट का  name  लिखे जिसके बारे मे आप वैबसाइट बनाना चाहते है। 
जैसे मेरी ब्लॉग का tital    Gkhck.com है

Addrees -  इसमे आपको अपनी वैबसाइट का URL  डालना होगा । जैसे gkhck या आपका कोई name जो आपने tital मे लिखा है वो लिखे इसके आगे ब्लॉग्स्पॉट blogspot लिख कर आएगा क्यू की यह फ्री ब्लॉग है । 
जैसे - gkhck.blogspot.com

5-theme /Templet  आपको एक अच्छा सा theame सिलैक्ट करे जो आपको अच्छा लगे। 

सभी ditails डालने के बाद आप Create Blog पर क्लिक करे अब आपका blog /वैबसाइट बनकर तैयार हो चुका है गूगल मे आप अपना address दल कर सर्च करे आपका वैबसाइट सामने दिखेगा । लीजिये आपका वैबसाइट बनाकर तैयार हो गया ।और आपने सीख लिया की Website kaise banaya jata hai वैबसाइट कैसे बनाया जाता है। 

 इस ब्लॉग मे आप समय समय पर  पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहे 


Blog kya hai aur kaise banaye |ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये

September 08, 2021
हैलो दोस्तो मेरे इस ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट मे पड़ने वाले है की आखिर blog होता क्या है और यह केसे काम करता है .और लोग ब्लॉग क्यो बनाते है इससे हमे क्या फायदा होने वाला है .


आमतौर पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल तो हर व्यक्ति करता है और इंटरनेट पर पड़ते है जैसे कोई जानकारी चाहिए या किसी के बारे मे इन्फॉर्मेशन चाहिए तो आप इंटरनेट का सहारा लेते है और आप google मे जाके search करते है ।



जैसे : phone  pe acount केसे बनाते है ..
तो गूगल हमारे सामने कई सारे रिज़ल्ट दे देता है और हम किसी एक पर्क्लिक्क करके उसको पड़ते है.तो जो आप पद रहे है वही ब्लॉग है.

ब्लॉग क्या होता है और किसे कहते है 

ब्लॉग एक ऐसी जगह होती है जहा कोई व्यक्ति कुछ न कुछ सिकने मे लगा रहता है हर व्यक्ति कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है जैसे हम अपनी डायरी मे लिखते है अगर कुछ समय की बात करे तो 15 -20 साल पहले तो लोग अपनी जानकारी को डायरी मे पत्रिका मे अखबार मे   लिखते थे और लोगो के बीच मे पब्लिश करते थे .
लेकिन आज के इस modern age(आधुनिक युग) मे हम इंटरनेट के माध्यम से लिखना   ब्लॉग मे लिखा करते है .यही ब्लॉग है  और हम दूसरों तक पाहुचने का कार्य इंटरनेट के माध्यम से करते है और ब्लॉग किसी के वी बारे मे लिखा जा सकता है ।जो आपके मन मे हो ..जो लिखने का कार्य करता है उसे हम blogger कहते है और जो ब्लॉग पर लिखा होता है उसे हम blogging कहते है .




ब्लॉगिंग(blogging)
ब्लॉग पर  artical बनाकर  और लिख कर और को mainten करना ही ब्लोगिंग कहलाता है अपने विचार को दूसरों के सामने प्रस्तुत करना और संदेश को पाहुचना ही ब्लॉग है इसे आप पूरी मेहनत और लगन से करेंगे तो आप इससे पैसे वी कमा सकते है । 


ब्लॉगर(blogger)
ब्लोगर वह व्यक्ति होता है जो आपको रोज नई नई पोस्ट लिख कर आप तक पाहुचता है । और आप उसे पड़ते है ब्लोगर हमेशा आप तक नई नई खोज करता रहता है और आप तक पाहुचता है ।
 जैसे docter  engineer  आदि लोग होते है वैसे ही एक blogger होता है 


ब्लॉग बनाने से  आपको होने वाले फायदे 
वैसे तो आपको ब्लॉग बनाकर कोई वी नुकसान नहीं होने वाला है बल्कि इससे आपको बहुत सारे फायदे ही फायदे है जो मे आपको बता रहा हु । 

1 आप अपने knowledge को अपने ब्लॉग मे पब्लिश करके पूरी दुनिया मे शेयर कर कर सकते है ।

2 इंटरनेट की दुनिया मे आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी । 

3 इसके माध्यम से आप कम समय मे अपनी बातों को लोगो तक पाहुचा सकते हो। 

4 हम ब्लॉग से पैसे वी कमा सकते है । जो हमारे लिए part time job का कम करता है । 

5 ब्लॉग आप किसी वी  भाषा मे लिख सकते है । 

6 रोज कुछ नया लिख के आप अपना knowledge और skill को improve कर सकते है 

7 इसके लिए आपको कोई ज्यादा technical पड़ाई की जरूरत नही है इसे कोई वी बना सकता है । 

8 और सबसे बड़ी बात अगर आप ब्लॉग पर लिखना प्रारम्भ करते है तो आपका नॉलेज कम नहीं होगा बल्कि आपका नॉलेज बदता ही चला जाएगा।


तो दोस्तो देखा की आप blog क्या होता है और और इससे हमे क्या फायदे होने वाले है । अगर आपकी कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए ।

धन्यवाद 
www.gkhck.blogspot.com








blog ki traffik jaldi se kaise badaye. latest 2022 । ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ।

September 08, 2021
BLOG KI  TRAFFIC KESE BADAYE SUPERFAST..
www.gkhck.blogspot.com




.helloy dosto agar ye post aap pad rahe hai to  me aapko is post me wo saari jankari dene wala hu  jisse ki aap ke blog ki traffic jald se jald grow ho .lekin kuch blogger hote hai ki wo bas apna blog bana to lete hai lekin unke blog ki traffik increase nahi kar paati .kuch blogger to galti yahi kar dete hai ki wo apne post par hi baar baar click kar ke view ko to bada dete hai .jo galat baat hai isse aapke blog ki revenyu jo hai ghatati jaati hai aur aap aap jyada earn nahi kar paate hai .

blogger me contact us ka page banana sikhe आसान हिन्दी मे

Blog kya hota hai aur kise kahte hai. हिन्दी


koi bhi marketplace ya business tabhi growup kar sakta hai jab aapke custmar jyada se jyada ho .aur aapke store me visit kare jisse aapki market me valu bad sake . thik isi tarah se blog me bhi hota hai agar aapke blog par jyada se jyada log visit karenge to jahir hai aapke blog ki traffik bhi badegi.


apni agar baat karu to jab mene bhi apna blog shuru kiya tha to shuru me sirf me blog likhata tha aur use publish kar deta tha muskil se 40 ya 50 visiter mere blog par visit kart the aur isse aage bad nahi rahe the to mene bhi kai bar #YOU TUBE aur GOOGLE par search kiye .koiye tarika batata to koi ye tarika batata.me confuse ho jata tha ki akhir karu to karu kya.aur samasya same bani rahi.mene kai baar dusare ki website par visit kiya aur unke comment box me puchata tha aur unko follow bhi krta tha .iske 1 mahine baad mujhe kuch aise trik mile jisse ki mere blog ki traffic achanak se badane lage..jise me aap logo ke bich sheare kar raha hu..


blogger me contact us ka page banana sikhe आसान हिन्दी मे

September 07, 2021
हैलो दोस्तो मेरे इस ब्लॉग मे आपका स्वागत है आज मे इस पोस्ट मे ये बताने जा रहा हू की blogger मे contact us का page केसे बनाया जाता है दोस्तो यह आपकी website के लिए बहुत ही importent है इसकी सहायत से आपके visitor आसानी से आप तक touch मे रह सकते है


contact us का page क्यो जरूरी है ।

दोस्तो अगर आपने अभी तक अपने blogger या website के लिए contact us kapage नहीं बनाया है तो यह ज्जन ले की आपको google adsence kavi वी approved नहीं देगा ।और वो आप तक आसानी से पाहुच नहीं बना पाते है इसलिए यह बहुत ही जरूरी है की आप अपना contact us का page जरूर बनाए।

म्मान लीजिये कोई visitor आपसे कोई सवाल पूछता है तो आप उसका उत्तर इस page की सहायता से दे  कर सकते है ।

तो चलिये मे आपको इसके बारे मे बताता हू ।की केसे contact us का page बना सकते है ।




1सबसे  पहले आप अपने blogger मे  login  करे ।
2 layout पर क्लिक करे। 
3 इसके बाद आप slide bar right 1 मे add a gadget पर क्लिक करे। जैसा की इमेज मे दिखाया गया है ।

pic
अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमे आपको contact form पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपका procedure को complite होते ही आपके gadget मे contact का form add हो चुका होगा।

अब आपको अपने वैबसाइट मे contact us का  new page बनाना होगा । इसके लिए आप नीचे देखे 


आप पुनः अपने blog के main page (dashboard ) मे जाए  और page पर क्लिक करे ।

note  :यहा   html पर क्लिक करे  

2 new page पर क्लिक करते ही आपके सामने एक page खुलेगा उसमे आप post मे contact us लिखेंगे ।



3 नीचे की page मे ये code paste करे ॥

<div id="custom_ContactForm1" class="widget ContactForm">
<div class="contact-form-widget">
<p>Get in touch with us by filling out the form below.</p>
<div class="form">
<form name="contact-form">
<p></p>
Name
<br>
<input type="text" value="" size="30" name="name" id="ContactForm1_contact-form-name" class="contact-form-name">
<p></p>
Email
<span style="font-weight: bolder;">*</span>
<br>
<input type="text" value="" size="30" name="email" id="ContactForm1_contact-form-email" class="contact-form-email">
<p></p>
Message
<span style="font-weight: bolder;">*</span>
<br>
<textarea rows="5" name="email-message" id="ContactForm1_contact-form-email-message" cols="25" class="contact-form-email-message"></textarea>
<p></p>
<input type="button" value="Send" id="ContactForm1_contact-form-submit" class="contact-form-button contact-form-button-submit">
<p></p>
<div style="text-align: center; max-width: 222px; width: 100%">
<p id="ContactForm1_contact-form-error-message" class="contact-form-error-message"></p>
<p id="ContactForm1_contact-form-success-message" class="contact-form-success-message"></p>
</div>
</form>
</div>
</div>
<div class="clear"></div>
<span class="widget-item-control">
<span class="item-control blog-admin">
<a title="Edit" target="configContactForm1" onclick="return _WidgetManager._PopupConfig(document.getElementById("ContactForm1"));" href="//www.blogger.com/rearrange?blogID=8799058979810298021&widgetType=ContactForm&widgetId=ContactForm1&action=editWidget&sectionId=sidebar-right-1" class="quickedit">
<img width="18" height="18" src="//img1.blogblog.com/img/icon18_wrench_allbkg.png" alt="">
</a>
</span>
</span>
<div class="clear"></div>
</div>


इस code को यहा paste करे।जैसे पिक्चर मे दिखया गया है






अब आप ड़ाए साइड मे option लिखा हुआ मिलेगा उसमे आपको dont allow पर tick कर देना है ।

और नीचे done  कर दे।
अब आपका contact us का page बनकर तैयार हो चुका है चाहे तो आप preview करके देख सकते है यदि नहीं तो publish के botton पर क्लिक करिए ...अब आपका page online हो चुका है ।आप अपने page मे देख सकते है ।

इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

SEO क्या है और यह काम कैसे करता है ।

August 06, 2021

SEO  क्या है और ब्लॉगर के लिए क्यो जरूरी है । 

हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की एक ब्लॉगर के लिए seo पेज क्यो जरूरी है और यह होता क्या है आखिर यह काम केसे करता है .।और यह हर website या ब्लोगर के लिए क्यू जरूरी है । एक ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है की SEO पोस्ट केसे लिखी जाय । इसके बारे मे मे आपको पूरी जानकारी देता हु । यदि आपका कोई blog या website है तो आप लोगो के सामने केसे बताएँगे की हमारा भी एक website है आप अपने आस पास के लोगो को तो बता देंगे की ये मेरा website है वो मेरा website है लेकिन आप पूरी दुनिया को केसे बताओगे की हमारा भी एक वैबसाइट है इसके लिए आपको GOOGLE    के फ़र्स्ट पेज मे आना  जरूरी है ।

SEO  का मतलब क्या होता है 

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ओप्टिमैजेशन (search engine optimization ) है अपने पोस्ट को google के 
फ़र्स्ट पेज पर लाना ही seo कहलाता है किसी भी website का मुख्य श्रोत GOOGLE ,YAAHU etc होते है जो कीवर्ड को सर्च करते ही वैबसाइट पर पहुचा जा सकता है किसी भी website को google के के पेज मे आना कई बातो पर निर्भर करता है जैसे पोस्ट की क्वालिटी ,वैबसाइट की डिज़ाइन ,सर्च किए गए की वर्ड ,लोगो द्वारा पसंद किया गया लेख इत्यादि चीजों पर निर्भर करता है । 

Google adsence verification code kaha paste kare .हिन्दी मे

December 06, 2018
google adsence approvel code कहा paste  करे ।

दोस्तो अगर आपके पास इस तरह की समस्या है की google adsence का code कहा कॉपी paste  करे तो आप सही स्थान पर है adsence के द्वारा आप achhi कमाई कर सकते है और यह दिनो दिन बड़ता ही चला जा रहा है बहुत से लोग earning का अच्छा साधन मानते है और अपने carrior के लिए blogger का चुनाव करते है अगर आपको  थोड़ी बहुत वी इंटरनेट का नॉलेज और computer चलना आता है तो आप internet के माध्यम से google adsence से पैसे कमा सकते है ।


जब कोई नया ब्लोगर google adsence acount create करते है तो उन्हे adsence की तरफ से एक code मिलता है और यह code कहा paste करे इसके बारे मे उन्हे नहीं पता होता है और अगर आप PASTE वी  करते है तो theame के html page मे गलत स्थान मे पेस्ट कर देते है जिससे आपका google adsencs approved नहीं हो पता है
यदि आप google adsence के code को अपने site पर जब तक link नहीं करेंगे तब तक आपका website गूगल verified नहीं करेगा और आप अपने site से कोई वी पैसा earn नहीं कर सकते है इस लिए इस code को आप अपने site के साथ link जरूर करे .

verification code कहा paste kare  ... 


1 अगर आपने google adsence acount create कर लिया है तो आप अपने copy code को copy करे ।


और इसके बाद आप अपने bloger मे sign इन kare

2 लॉगिन करने के बाद बाए साइड मे theame पर क्लिक करे  जैसा की image मे दिया गया है




theame के html पर क्लिक करे और जैसा पीक मे दिया गया है head के आगे copy किए हुये content को यहा paste कर देना है ।



और save theame पर क्लिक कर देना है ।अब आपका code html मे paste हो चुका है और आपको अब google इसको review  करेगा और email के माध्यम सेआपको  इसकी सूचना देगा की आपका adsence acount aproved  होचुका है की नहींहालकी   इसमे थोड़ा टाइम लग सकता है ।









blogger acount kese banaye.

December 06, 2018
हैलो दोस्तो मेरे इस ब्लॉग मे आपका स्वागत है .आज मेरा पोस्ट उन लोगो के लिए है जो ब्लॉगिंग के बारे मे कुछ नहीं जानते है की केसे blogger acount को creat करे तो आप सही जगह है आज मे आपको ऐसा तरीका bataunga जो आप आसानी से ब्लोगर acount को creat कर सकते है।

दोस्तो वैसे तो ब्लोगर का अकाउंट बनाना तो बहुत ही आसान है बस आपके पास 1 google  id ( gmail id) जरूर होना चाहिए   और अगर आप ब्लोगर मे अपना acount बनाते  है तो आपको  कोई पैसा  वी देना नहीं  पड़ेगा   यह एक free service  है और इसे lifetime free use कर सकते है ।

यदि आप ब्लोगिंग की दुनिया मे अपना भविष्य बनाना चाहते है तो यह एक बहुत ही बड़िया plateform है जिससे आप पैसे को earn  कर सकते है जब वी आप अपना ब्लोगर अकाउंट बनाएँगे तो आपको एक  free sub domen  वी देता है इसमे आपको कोई पैसे देने की अवस्यकता वी नहीं है और आप free मे ब्लोगर अकाउंट create कर सकते है ।


bloger (ब्लोगर ) मे acount केसे बनाए .

ब्लोगर मे अकाउंट बनाने के लिए आप दिये गए step को follow करे ।

1  सबसे पहले आप google मे bloger.com search करना होगा ।

2 search करने पर आपके सामने 1 पगे खुलेगा जैसे पिक्चर मे दिखाया गया है








3  create new blog पर क्लिक करे । क्लिक करने के बाद आपको login का option दिखाई ड़ेगा आप उसमे username और password डाल देना ।

4 अब आपके सामने एक popup page खुल कर सामने आएगा .और आप create new blog पर क्लिक करे जैसा pic मे नीचे दिखाई दे रहा है



4 इसमे आप titel अपने ब्लॉग का title डाले जो वी आपका मन हो।

5 adress  मे आप अपने साइट का domain name डाले ।जिस name से आप बनाना चाहते हो ।

इसके बाद आप theame select करे और create blog पर क्लिक करे ।
लीजिये  अब आपका ब्लॉगर acount बन कर तैयार हो गया है ।


अगर आप ब्लोगर पर अकाउंट बना लिया है तो मेरा मानना है की आप अपने ब्लॉग पर daily पोस्ट लिखा करे और पब्लिश करे।जहा तक संभव हो आप अपने ब्लॉग को social meadea से connect करे सभी social acount को create करे और यदि आप अभी तक social meadiya  जैसे (facebook twitter गूगल  आदि )पर नहीं हैइसे तुरंत बनाए  और अपने साइट को इसमे कनैक्ट करे जिससे आपकी brandind हो.


हमारी पोस्ट को padane  के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ...





blogger का THEAME CHANGE या UPLOD कैसे करे.. हिन्दी मे

November 30, 2018

 BLOGGER PAR THEAM/TEMPLET CHANGE KARE।


helloy friends आज के इस पोस्ट मे हम आपको ये बताने जा रहे है की BLOG कि THEAME/TEMPLET केसे CHANGE कर सकते है .
दोस्तो किसी भी ब्लॉग का डिज़ाइन लूक ही हमे ब्लॉग पर बार बार विजिट करने के के लिए प्रेरित करता है यदि हम अपने ब्लॉग का डिज़ाइन लूक सिम्पल रखेंगे तो attractive look नहीं दे पाएंगे और वो ज्यादा पैसे earn  नहीं कर सकते है तो हमे अपने ब्लॉग को एक अच्छा और responcibal  theam को install करे ॥
जिससे आप अछा  पैसे कमा सके और theam ऐसा होना चाहिए की डेस्कटॉप  और मोबाइल दोनों मे अछे से रिप्रेजेंटेटिव कर सके ।और आप आसानी से लोगो को अपने ब्लॉग की तरफ attract कर सके .


BLOGER PAR THEAME/TEMPLET  KESE INSTALL KARE.

BLOGER पर TEMPLEAT को INSTALL करने के लिए  आपके पास एक RESPONSIVE TEMPLE होना बहुत जरूरी है वैसे तो आप INTERNET पर SEARCH करके FREE और  PAID VERSION वी
 ले सकते है

अगर आप BEGENER है या अभी अभी BLOG लिखना सुरू किया है तो आप INTERNET पे FREE VIRSION के THEAME मिल जाएगी और आप उसका इस्तेमाल कर सकते है .बाद मे आप PAID VIRSION का इस्तेमाल कर सकते है ..


FIRST     ।LOGIN  YOUR BLOGGER DASHBORD

सबसे पहले आप पर जाये और  आप अपने को  ब्लॉग LOGIN कर ले आपका BLOG  DASHBOARD कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

PIC,



SECOND .GO THEAME SECTION

       आप अपने ब्लॉग के THEAME SECTION को चुने  और INTER कर दे .अगर आपको WEBSITE के WIDGET को CHANGE करना हो तो आपको LAYOUT SECTION को चुनना होगा ।यहा पर हम अपने ब्लॉग पर   THEAME CHANGE  करना है  जैसा  की IMAGE मे दिखाया गया है .
PIC1
 

THEAME SECTION को INTER करते ही आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा ,

PIC2 



अब आप BACKUP/RESTORE पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज OPEN होगा  उसमे से आपको पहले DOWNLOD THEAM पर क्लिक करना है क्योकि यदि आपका THEME INSATALL करते समय ERROR या FAILD HO जाये तो आप RESTORE कर सके.


PIC3


अब आपको NEW THEAME INSTALL करना है तो आप CHOOSE FILE का ऑप्शन चुने और INTER करे
INTER करते ही आपके द्वारा SAVE किए गये FILE को आपको चुनना होगा SAVE किए गए फ़ाइल से आपको XML FILE को सेलेक्ट करना है और OPEN पर क्लिक कर दीजिये  जिससे आपकी THEME आपके ब्लॉग के लिए सेट हो जाती है ..और UPLOD पर CLICK कर दे।

NOTE:: जब आप INTERNET से कोई THEAME  को डाऊनलोड या PURCHASE करते है तो वो एक ZIP FILE मे होती है इसलिए पहले उसको EXTRAT कर ले।


अब आपके BLOGGER का THEAM UPLOD हो चुका है चाहे तो आप NEW TAB मे अपने BLOGE को SEARCH  करके उसका THEAME  देख सकते है और ब्लॉग का LOOK CAHANGE हो चुका है


आपको ये POST कैसा लगा आप हमे COMENT BOX मे जरूर बताये।यदि कोई आपका सवाल हो तो आप हमसे जरूर पुछे.


THANKS...




Categories

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.