Results for Social Media

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

September 16, 2021

 इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये  Instagram business account kaise banaye
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

 

आज के जमाने मे इंस्टाग्राम चलाना कौन नही जानता हर किसी के मोबाइल में इंस्टाग्राम आपको जरूर मिल जायेगा ।

क्यों कि famaous भी तो होना है यदि कोई पोस्ट आपने फोटो या वीडियो अपलोड किया है तो लाइक और कॉमेंट पड़ना आपको जरूर अच्छा लगता होगा । कि कब कोई कॉमेंट कर दे लेकिन आप अभी भी अपने instgram अकॉउंट को वही पर्सनल अकॉउंट में चलाते है तो और आपने अभी तक अपने अकॉउंट को बिज़नेस अकॉउंट में चेंज नही किया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये


इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये । how to create instagram business acount.


  • सबसे पहले आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे ।


  • ऊपर के Right sight में 3 Dot चिन्ह में क्लिक करे ।

  • इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • क्लिक करते ही आपको एक नए पेज में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा । क्लिक करे ।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • एक नए पेज में आपको Acount का ऑप्शन दिखाई देगा ।इसको क्लिक करे ।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • एक नए पेज पर सबसे नीचे Sweetch to professonal acount पर क्लिक करे

Note: अभी

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

जो आप अकॉउंट इस्तेमाल कर रहे है वो एक पर्सनल अकॉउंट है अब हम अपने अकॉउंट को sweetch करेंगे business अकॉउंट में ।

क्लिक करने के बाद आपको कुछ प्रोफेसनल tool दिखाई देंगे जो उसके बारे में बताता है जैसे आपके पोस्ट को कितने लोग ingage कर रहे है कितने लोग लाइक कर रहे है आपके कितने फॉलोवर आपकी प्रोफाइल पर आ रहे है । और insight को भी चेक कर सकते है । जो कि एक पर्सनल अकॉउंट में ये सब नही कर पाएंगे ।


  • नीचे Contineue पर क्लिक करे । 





  • अब आप अपने बिज़नेस के लिए एक category सिलेक्ट करिये आप दिए गए ऑप्शन में से कोई एक सिलेक्ट करे ।जैसे मै ब्लॉग लिखता हूं तो मैं blogger सिलेक्ट कर लेता हूं । यदि इनमे से भी कोई चीज नही मिल रहा है तो आप ऊपर search कर सकते है ।

  • इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • नीचे Done पर क्लिक कर दे । 


  • एक नए पेज पर आपको Are you business ? का पेज ओपन होगा ।यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे 

            1 business

             2 creator


  • आप बिज़नेस अकॉउंट बनाने जा रहे है तो आप business को सिलेक्ट करे ।


  • अगर आप You tube video create करते है तो आप Creator को सिलेक्ट करे । 


  • Next पर क्लिक करे ।


  • अब आपके सामने review your contact info का पेज खुलेगा ।






  • इसमे E mail को सबमिट करें 
  • या 

  • फोन no को सबमिट करें 
  • कोई एक 

  • Business address को भरे 

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • Next पर क्लिक करे एक नया पेज पर आपको connect to facebook का option दिखाई देगा ।यदि आप फेसबुक से connect होना चाहते है तो login to facebook पर क्लिक कर  सकते है अन्यथा skip कर दे ।


  • अब आपका बिज़नेस अकॉउंट बनकर  तैयार हो चुका है 


  • यहा  पर आपको बहूत सारे feature देखने को मिल जाएंगे ।


  • जैसे Edit profile।    pramotion।   insight 


इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com

Website kaise banaye mobile se in hindi | वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे

अंत मे, 


तो दोस्तो देखा कि आपने कितनी आसानी से इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बना लिया । आशा करता हु की  यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । आप हमें coment बॉक्स में जरूर बताएं । 

Credit to ... Shivam manjhi 

                    Professonal editor 

FAQ 

      Q  क्या इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट क्रिएट होने के बाद पुराना अकॉउंट delit हो जाता है ?

           Ans . नही । आपका कोई भी अकॉउंट डिलीट नही होगा आओ एक को sweetch दूसरे को use कर सकते है 

     

    Q    मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?

           Ans अगर आप अपना instagram id पासवर्ड भूल जाते है तो email id के माध्यम से reset कर सकते है  । 


    Q      क्या मैं इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट बना के पैसे कमा सकता हु ?

     Ans. हा  अगर आपकी बिज़नेस प्रोफाइल पॉपुलर हो गई तो बहूत से स्पांसर आपसे संपर्क करंगे अपने                            बिज़नेस को ग्रो करने के लिए । इसके बदले में आपको वो पैसे भी देंगे ।


   Q      क्या कोई भी इंस्टाग्राम में fallow कर सकता है ?

             Ans .यदि आपका अकॉउंट public यानी कि कोई भी आपकी फोटो वीडियो अगर देख सकता है तो यह                    public है इसलिए इसको कोई भी fallow कर सकता है। 

               यदि आपने अपने अकॉउंट के setting में private कर रखा है तो आपको कौन follow कर सकता है                          इसकी permisson आपकी देनी होगी ।


Thanks । ।


इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com

September 15, 2021

 instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?


instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?



हैलो दोस्तो कैसे है उम्मीद करते है  की आप अछे होंगे । आज का युग सोशल मीडिया का है और  हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है । इस सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म मे इन्स्टाग्राम का क्रेज कुछ ज्यादा ही बड्ता ही जा रहा है । ऐसे मे अगर आप यह नहीं जानते है की  इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?  तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । 

इन्स्टाग्राम  क्या है ?

इन्स्टाग्राम एक सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है  जहा पर आप अपनी फोटो , विडियो को अपलोड करके दूसरे तक पहुचा सकते है । और उस पर लाइक और शेयर कर सकते है । आपकी फोटो और विडियो को कितने लोगो ने व्यू किया यह भी आप अपने पोस्ट मे देख सकते है । 

एक रिसर्च के अनुसार लड्किया ,लड़को की अपेछा सेल्फी लेने मे ज्यादा एक्सपर्ट होती है । वो तरह तरह की सेल्फी ले के इन्स्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है , और लड़के तो इनके  दीवाने होते है । इसलिए लड़कियो के फ़ालोवर बहूत ज्यादा होते है । 

 इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?

 इन्स्टाग्रम अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे इस स्टेप को फॉलो कर सकते है ।

1     सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर  ( PLAY STORE ) मे जाये ।

 2   सर्च के ऑप्शन मे टाइप करे  इन्स्टाग्राम  

 3  अब आपके सामने इन्स्टाग्राम की Apps  दिखाई देगी । 

 4  Install के option पर क्लिक करे  यह application आपके मोबाइल मे Install हो जाएगी ।


आप यह स्टेप केवल मोबाइल मे ही अपना सकते है कम्प्युटर मे इन्स्टाल नहीं हो सकता क्यू की यह एप्लिकेशन केवल android फोन के लिए ही उपलब्ध है । कम्प्युटर से अकाउंट बनाने के लिए मे आप direct sign up हो सकते है ।इसकी  मै आप को बाद मे  जानकारी दे दूंगा । 


डाउन्लोड होने के बाद क्या करे  


इन्स्टाल होने के बाद अब आप अपने मोबाइल के एप्लिकेशन सेक्शन मे जाएंगे तो आपको इन्स्टाग्राम की app दिख जाएगी । अब आपको इसको sign in करना है । तो आप सिम्पल इन स्टेप को फॉलो करे 

1     इन्स्टाग्रम की app को क्लिक करे


2     क्लिक करने बाद आपको Sign UP का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3     इसके बाद आपको  Create new acount पर क्लिक करना होगा ।

 
4     क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 तरीके से अकाउंट बनाने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा ।
            Phone से    और    Email से

5     आप चाहे तो फोन से या Email से acount बना सकते है । 

        इस पोस्ट मे मै आपको फोन से अकाउंट कैसे बनाते है ये बताने जा रहा हु । 

6      PHONE के ऑप्शन के नीचे आप अपना Mobile no inter करे । और Next के option पर क्लिक करे । 

7      आपके Mobile no मे OTP  आयेगी वो आप code आप fill करके Next पर क्लिक कर दीजिये । 

 8   अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आप अपना  Name और Passoword को दर्ज कर दे। 

       अब आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट बन के तैयार हो चुका है ।

        इसके बाद आपको यह कुछ लोगो को follow करने के लिए कहेगा आप चाहे करे या नहीं skip भी कर सकते          है । यह काम आप बाद मे भी कर सकते है । 


प्रोफ़ाइल पिक्चर कैसे अपलोड करे  

1    आप अपने इन्स्टाग्राम Acount को  open करे ।

 
2    आपके सामने Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा ।  

3    एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आपको Change Profile Photo  लगाने के लिए ऑप्शन दिख रहा होगा । 


4     Add Profile foto मे  क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन खुल के सामने आएंगे 

       New profile foto 

       Import frome facebook 

       Remove profile foto  


New profile foto पर क्लिक करके आप अपना picture gallary से  अपलोड कर सकते है । अब आपके प्रोफ़ाइल मे एक नया pic लग चुका है । आप चाहे तो DP मे देख सकते है । 

इन्स्टाग्राम पर नया पोस्ट कैसे डाले ?

1     आप अपने इन्स्टाग्राम एप्लिकेशन को ओपेन करे । 


2    सबसे ऊपर दाए साइड मे +  का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3   क्लिक करने के बाद आप अपने फोने के gallary मे चले जाएंगे 


4   यहा से आप अपनी पसंद की फोटो या विडियो को पोस्ट कर सकते है । 
      यहा पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा 
      जैसे -POST - STORY - REELS - LIVE


आप चाहे तो REEL बना के भी पोस्ट कर सकते है । यह बहूत ही प्रचलित होता जा रहा है । 

 
तो दोस्तो  मै आशा करता हु आप  की इस आर्टिकल की मदद से आपको बहूत कुछ जानकारी अवस्य मिली होगी । यह युवाओ मे बहूत ही पोपुलर होता जा रहा है इसलिए मे आशा करता हु की इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?
 यह आप जरूर सीख गए होंगे । 

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


GB Whats app kya hai aur Mobile me kese use karte h |gkhck.blogspot.com






FAQ.. 

1 - इन्स्टाग्राम अकाउंट  मै किस लिए बनाऊ ?


Ans . इन्स्टाग्राम पर अपनी फोटो , विडियो और REEL बना के शेयर कर सकते है । जिससे आपको दूसरे लोग जान सके । 


2 -     मै अपना पसवोर्ड भूल गया हु । 

Ans. अगर आप अपना पासवर्ड  भूल जाते है तो Log in page के नीचे Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करके RESET कर सकते है । 



3- इन्स्टाग्राम पर दूसरी id क्या मै बना सकता हु ? 

Ans.. हा मै दूसरी अकाउंट बना सकता हु । 

Categories

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.