Results for Business

UPI क्या है ? और पिन कैसे बनाये ।पूरी जानकारी

August 09, 2021
UPI क्या है और इसका उपयोग कैसे करे इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने जा रहे है। 
 UPI (unifide payment interface) एक online पेमेंट करने का नया तरीका है ।और यह एक real time पेमेंट apps है। जो NPCI  द्वारा संचालित है ।
जिससे पैसे एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है वो भी  बिना बैंक गए। आप अपने मोबाइल से पैसे का ट्रांसफर कर सकते है ।
www.gkhck.blogspot

यह एप्लीकेशन Google Play Store पर आसानी से downlod कर सकते है  

पैसे भेजने के लिए आपको अपने UPI के लिए एक pin generate करना होगा इसके लिए आइये जान लेते है कि UPI Pin क्या है ।

UPI PIN क्या होता है ?

UPI पिन एक 4 अंको का कोड होता है जब आप पेमेंट करते है तो आपको इस पिन की आवश्कता पड़ती है तभी आप पैसे का ट्रासंफर कर पाएंगे ।

UPI PIN कैसे बनाये ?

 UPI PIN बनाने के लिए आपको अपना ATM अपने पास रख ले । किसी payment (Phone pay, google pay) App में ragisterd होने के बाद आप अपनी बैंक add करेंगे तो आपसे एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 digit को मागेगा । और साथ मे एटीएम pin भी मागेगा । जो आप भर दे । सबमिट कर दे अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जो vaified करने के बाद आप अपना PIN  बनाने के लिए ऑप्शन देगा जिसमें आप अपना एक नया पिन बना सकते । जो आपको हमेेशा याद रहे यही पिन हर बार पैसे transfer  करने के पहले  मागेगा ।

UPI APPS कौन कौन ह ।

1 Phone pay
2 Google pay
3 Bhim Upi apps
4 Paytm
5 Airtel payment bank

UPI के USE करने के फायदे ।

1 चूकि यह रियल टाइम base पर आधारित है इसलिए यह पैसा बहूत जल्दी से एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाता है। 

2 बैंक में लाइन लगने की आवश्कता नही है। 

3 किसी भी acount में पैसेभेज सकते है  

4 प्राप्त करने वाले को कोई एप्पलीकेशन downlod नही करना है ।

5  इसको 24*7 hours use कर सकते है ।

6 हम किसी भी से पैसे के लिए request कर सकते है।
जिसके पास यह एप्पलीकेशन होगा उसी से।





Categories

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.