Results for PM YOJANA

13th brics summit 2021 | 13 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021

September 13, 2021

13 BRICS SUMMIT INDIA 2021

13 brics summit 2021 gkhck.blogspot.com


Theame:- "ब्रिक्स @15" अंतर-ब्रिक्स  निरंतरता ,एकजुटता ,और सहमति के लिए सहयोग । 

हाल ही में 13 वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। यह तीसरी  बार है कि भारत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।


पहला BRICS शिखर सम्मेलन  2012 

दूसरा BRICS शिखर सम्मेलन  2016 

कोरोना के चलते यह डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा ।  

ब्रिक्स देशो मे कौन कौन शामिल ? 

ब्रिक्स देशो के समूह मे ब्राज़ील , भारत ,रूस , चीन  और दक्षिण अफ्रीका देशो का एक समूह है । जिसकी अध्यक्षता अलफबेट के क्राम के अनुसार होती है । 
भारत इस 13 क्रम का अध्यक्षता कर रहा है । 

इस बैठक मे Afganisthan के स्थिति पर विशेष चर्चा होगी । 



 


What is National Digital Health Misson | नेशनल डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

September 13, 2021

 What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?


 हाल ही मे केंद्र सरकार ने यूनीक हैल्थ आईडी कार्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली है इस कार्ड मे स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी दर्ज होगी । आपको दूसरे राजी राज्य या शहर मे जाने पर भी अपनी मेडिकल रेपोर्ट्स साथ मे ले जाने की अवस्कता नहीं होगी । क्यू की इस हैल्थ मिसन मे आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री मौजूद होगी । यह siptember महीने मे ही National digital health misson लांच हो सकता है । 

National digital health misson मे क्या क्या होगा ?

National Digital Health misson मे डाक्टर ,हॉस्पिटल ,लैब , और केमिस्ट तक की पूरी जानकारी दर्ज होगी । इसका पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अंडमान -निकोबार ,चंडीगड़ ,दादर  नागर हवेली ,दमनद्वीव ,लद्दाख और ल्क्ष्य्ड्वीप मे शुरू हो चुका है । अब यह योजना देश भर मे लॉंच होगा । 

Health cord कैसे बनेगा । 

इस योजना की घोषणा होते ही गूगले प्ले स्टोर मे NDHM  नाम का एप्लिकेशन मौजूद हो जाएगा । और इस एप्लिकेशन को डाउन्लोड करके resistration करना होगा । इसमे यूनीक आईडी 14 अंको का होगा । 



जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है ,वो हैल्थ कार्ड कैस और कहा बना सकेंगे ?

आप अपने किसी भी नजदीकी resisterd सरकारी या निजी अस्पताल मे ,कोम्यूनिटी हैल्थ  सेंटर ,कामन सर्विस सेंटर या किसी पास के कम्प्युटर संचालक के पास जा कर यह कार्ड बनवा सकेंगे ।  जिसमे आपसे कुछ जानकारीया  पुछी जाएगी ।  जैसे - आपका नाम ,जन्म की तारीख   मोबाइल नंबर  आदि । 

आप इस कार्ड का फायदा कैसे ले सकेंगे । 


इस कार्ड मे आपके स्वास्थ से संबन्धित पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट मे उपलब्ध रहेगी  पूरी मेडिकल हिस्ट्री अपडेट होती रहेगी । ऐसे मे आप जब किसी अस्पताल मे इलाज करने जाएंगे तो आपको वही पुराने सभी रेकॉर्ड डिजिटल फ़ारमैट मे मिल जाएगी । यही नहीं अगर आप काही दूसरे शहर मे इलाज करने जाएंगे  तो वहा इस कार्ड की मदद से आपकी पूरी डाटा देखि जा सकती है । इससे डाक्टर को इलाज करने मे बहूत आसानी होगी और साथ ही कई सारी प्रारम्भिक जाच आदि मे लगाने वाली देरी से बचा जा सकता है । 

हैल्थ कार्ड मे जानकारी दर्ज कैसे होगी  ?

हैल्थ कार्ड बनाने के बाद आपकी पिछली सभी रेपोर्ट्स को आपको खुद ही स्कैन करके अपलोड करनी होगी । बाकी जब भी आप किसी अस्पताल मे जाएंगे तो  आपकी जाच होने के बाद  14 नंबर का यूनीक नंबर के जरिये ये रेपोर्ट्स कार्ड से लिंक हो जाएंगे । अस्पताल मे NDHM  स्वास्थ कर्मी इसमे आपकी मदद करने के लिए सदैव उपस्थित  रहेंगे । 

कार्ड मे कौन -कौन सी जानकारिया होगी  ?

इस कार्ड मे आपके मेडिकल रेकर्ड से जुड़ी हर एक जानकारी दर्ज होगी । यहा तक ही पिछली बार किस दावा का की असर रहा , क्या हुआ क्या नहीं । दावा बदली गई की नहीं नहीं बदली गई तो क्यो ?  इसके इलाज के दौरान डॉक्टर को बीमारी को समझने मे जल्दी होगी । 

दूसरे राज्य या शहर मे जाने पर डाटा कैसे मिलेगा ?

अगर आप काही दूसरे राज्य मे जाते है इलाज करवाने तो आपको डेटा को ले जाने की अवस्कता नहीं है यह अस्पताल  मे नहीं बल्कि डेटा सेंटर मे होगा, या यह समझ लीजिये की यह आपके आधार कार्ड की तरह होगा । 


क्या हैल्थ कार्ड को कोई भी देख सकता है ? 

नहीं । क्यू की , कार्ड मे मौजूद डेटा तभी देखा जा सकता है जब आपके रेसिस्टेर्ड मोबाइल मे OTP किसी को नहीं बताएँगे । OTP तभी जनरेट होगा ,जब कार्ड का 14 डिजिट का नंबर किसी अस्पताल के कम्प्युटर मे दर्ज किया जाएगा ।  इसके बाद otp जनरेट होगा और इसके बाद आप अपनी रिपोर्ट देख सकते है ।  इसे आप न तो कॉपी कर सकते है और न ही ट्रांसफर कर सकते है । इसके बाद जब किसी दूसरे मरीज का डेटा देखा जाएगा तो या अपने आप ही डेटा लाक हो जाएगा ।  दोबारा देखने के लिए पुन : ओटीपी जनरेट करना होगा ।

क्या डेटा ट्रांसफर नहीं हो सकता है ?

हो सकता है । यदि आप चाहे तभी होगा इसके लिए आपको OTP बताना होगा । 
यदि आप otp नहीं देते है तो नहीं होगा । 

क्या हैल्थ कार्ड बनवाना जरूरी है

 यह अनिवार्य नहीं होगा । यह आपकी इछा पर निर्भर करता है । लेकिन इस डिजिटल स्वास्थ मिसन मे आपकी भागीदारी जरूर अनिवार्य होनी चाहिए । इस लिए इसे बनवाना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए । 


Credit to ... R . S . Sharma 
                   Chief Executive Officer 
                   Rastriy swasth pradhikaran 





उड़ान योजना क्या है UDAN YOJANA gkhck.com

March 27, 2019
UDAN YOJANA  KI SHURUWAT ।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को 'उड़ान -उड़े देश का आम नागरिक (udan) नामक क्षेत्रीय  connectivity yojana के तहत शिमला -दिल्ली रूट पर प्रथम उड़ान को रवाना किया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने विडियो कोन्फ़्रेंके के जरिये उड़ान के तहत  कड़पा - हैदराबाद और नांदेड़ -हैदराबाद को वी इन क्षेत्रो मे हरी झंडी दिखा कर प्रारम्भ किया।

उड़ान योजना के तहत सरकार उन हवाई अड्डो को हवाई connectvity सुलभ कराने  के लिए प्रतिबद्ध है, जहा वर्तमान मे हवाई सेवा बिलकुल वी उपलब्ध नहीं है या बेहद कम संख्या मे उपलब्ध है क्षेत्रीय dristi  महत्वपूर्ण शहरो मे रहने वाले लोगो को हवाई यात्रा सुलभ कराने के लिए सरकार october 2016 मे उड़ान नामक योजना शुरू की थी । लेकिन विभिन्न मुद्दो पर विचार विस्तार पूर्वक और लोगो से सलाह मशविरा करने के बाद यह योजआना तयार की गई ।

बाजार आधारित व्यवस्था के जरिये क्षेत्रीय connectivity को बड़ावा देने वाली यह पहली योजना है। उड़ान योजना  RASTRIY NAGRIK UDDYAN NITY (national civil avition policy -NCAP ) का अहम हिस्सा है जिसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 15 जून 2016 को ही जारी कर दिया था ।



योजना मे क्या शामिल है ।

1  इस योजना के तहत  देश के  73 हवाई अड्डो को और hailipad को जोड़ा जाएगा॥

इसके अंतर्गत हिमांचल प्रदेश के 6, उत्तराखंड मे 15, arunanchal मे 8, उत्तर प्रदेश मे 9 , असम और               मणिपुर मे 5-5 शहरो को शामिल किया जाएगा .। 

3 इसकी चर्चा आम बजट 2018-19 मे की गई है की इस स्कीम के तहत 56 ऐसे हवाई अड्डो और 31 halipad       मे connectivity सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जहा यह पहले नहीं थी ॥

4 इस योजना मे एयर इंडिया की सहयोगी AIRLIANCE , alaide सेर्विसेस,spice jet ,airdekkan ,आदि को इन      मार्गो पर 19 से  78 सीटो वाली आएगी । 

5 इस योजना मे लाभार्थी को कोई वी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा ।  जैसे लैंडिंग चार्ज पार्किंग चार्ज                nevigation charge । 

6 इस योजना से जहा सरकार का कहना है की गरीब आदमी वी एक बार हवाई जहाज यात्रा  जरूर करे । और      इस देशका आम नागरिक भी हवाई जहाज मे यात्रा  करने का  सपना पूरा करे । इस लिए उनका नारा है -।        उड़े देश का आम नागरिक  

आम आदमी कितना खर्च करेगा पैसा 

उड़ान योजना के तहत हवाई जहाज से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी या 1 घंटे की यात्रा अथवा हेलिकोप्टर से 30 मिनट के सफर का हवाई यात्रा का किराया अधिकतम Rs 2500 होगा । और अलग अलग दूरी और अवधि वाले रूटो पर हवाई सफर का किराया समयानुपाती आधार पर तय किया जाएगा .





world economic forum विश्व आर्थिक मंच

March 27, 2019
              world economic forum 

यह मंच एक गैर लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना जर्मनी मे जन्मे जेनेवा विश्व विद्यालय  के प्रोफेसर klaus schwab द्वारा वर्ष 1971 मे यूरोपीय प्रबंधन फोरम के रूप मे स्विट्जरलैंड के जेनेवा मे की गई । 

मंच की स्थापना के समय इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिकी कोंपीनियों मे बेहतर प्रबंधन संस्कृत का विकाश करना था । 

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक का आयोजन swittejarland के दावोस मे किया जाता है यह प्रत्येक वर्ष जनवरी मे होता है । 

जिसमे विश्व के विभिन्न देशो के राजनेता  मुख्यत ; वित्त और व्यापार मंत्री ,केंद्रीय बैंक के governaor अर्थशास्त्री , निजी कोंपनियों के प्रमुख तथा नागरिक समाज के सदश्य सम्मलित होते है ।

विश्व आर्थिक मंच द्वारा समय समय पर विभिन्न रिपोर्टों का प्रकाशन किया जाता है जो भिन्न भिन्न विषयो जैसे - विकाश , ऊर्जा सम्मवेशन  प्रतिस्पर्धा इत्यादि से संबन्धित होती है 

 मंच द्वारा प्रकाशित कुछ रिपोर्ट निम्न है 

1  यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट 2018

2  समवेशी संवृद्धि एवं विकाश रिपोर्ट 2018

3  The global risk report 2018 

4  The global gendar gap report 2018 

Categories

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.