Results for SCIENCE FACT

2018 मे 2018 में विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण खोज |और कुछ अनसुलझे अविष्कार| gkhck.com

April 01, 2019

 2018 मे  2018 में विज्ञान  के कुछ महत्वपूर्ण खोज |और कुछ अनसुलझे अविष्कार| gkhck.com

Science fact (1)  नहीं रहा किलो का "वाट " अब इलैक्ट्रिक हो गया " किलो"




1989 से दुनिया को वजन मापना सीखा रहा किलो का वाट  हाल ही मे (नवम्बर )मे रिटायर  कर दिया गया । अब एक किलो को 'इलैक्ट्रिक किलो' के नाम से जाना जाएगा । 50 देशो ने एकमत होकर इसका निर्णय लिया । दुनिया भर मे कारोबारी से लेकर अन्य मानवीय गतविधिया से इस नई विधि के किलोवाट को शामिल किया जाएगा । 

फ्रांस मे रखे प्लेटिनम मिश्रण के विशेष वाट 'इंटरनेशनल प्रोटोटाइप किलोग्राम 'international prototype kilogram (IPK ) की जगह नए एलेक्ट्रिक किलो की खासियत है की यह पुराने वाट की तरह गंदा होकर माइक्रोन के स्तर पर भी भरी नहीं हो सकता है और न कभी भी क्षरण से इसका वजन कम नहीं हो सकता । खोजकर्ताओ का दावा है की इसमे एक किलो की सटीक गणना जस की तस बनी रहेगी ।और यही नहीं , इसे पुराने वाट की तरह फ़्रांस के प्रयोगशाला मे तालो के बीच सुरक्षित रखने की भी जरूरत नहीं है बल्कि इसे सभी से शेयर किया जाएगा ।



 Science fact (2)

अन्तरिक्ष मे गया सबसे ताकतवर राकेट फिर लौटा भी  


 हाल ही मे विज्ञान शोध और इनोवेशन innovation पर काम कर रही कंपनी'' स्पेस एक्स'' space -x  ने दुनिया मे अब तक के सबसे ताकतवर रॉकेट' 'फोलकन हैवी '' folkan havy की पहली सफल उड़ान संचालित की गई थी  । इसकी खासियत यह थी की इसे दोबारा प्रयोग मे लाया जा सकता है और इसका उपयोग किया जा सकता है । अन्तरिक्ष मे पहुचकर फोल्कन ने एक" टेस्ला रोडस्टर कार" को शून्य मे छोड़ा गया यह ऐसा पहला रॉकेट है जिसे  पृथ्वी से अन्तरिक्ष मे पहुचकर सफलता से दोबारा लैंड करवाया गया है ।


folkan havy को कनाडा के स्पेस सेंटर( space -x  द्वारा)  फ्लॉरिडा से लॉंच किया गया था ।













Science fact (3)

इसरो ISRO ने लाया नया लॉंच एस्केप सिस्टम 
भारत के अन्तरिक्ष कार्यक्रमों मे एक बड़ी उपलब्धि  ISRO ( INDIAN SPACE RESERCH ORGANIJATION ) द्वारा लॉंच एस्केप सिस्टम बनाने मे सफलता हासिल  की । यह इसकी बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है इसके द्वारा भारत अब अपने अन्तरिक्ष कार्यक्रमों मे भेजे जा रहे अन्तरिक्ष यात्रियो को आपात स्थिति होने पर अन्तरिक्ष यान से जीवित बाहर निकाल सकेगा । जुलाई मे  आंध्रप्रदेश मे स्थित श्रीहरिकोटा मे हुये टेस्ट को पैड अबोर्ट pad abort नाम दिया गया है ।





Science fact (4)

मनुष्य से तेज  आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस'' ARTIFICIAL INTELIGIANCE '' बेहतर । 


आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस'' प्रोग्राम को विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट  और अलीबाबा कंपनि ने मिलकर कम कर रही है इनहोने अपने इस कार्यक्रम के साझे परिणाम को 15 जनवरी को जारी किए जिन्होंने दुनिया को ससंकित कर दिया । इन परिणाम के अनुसार उनका AI (आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस') प्रोग्राम अब एक औसत व्यक्ति द्वारा चीजों को पदकर समझने की क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करने लगा है । इसके लिए उनके प्रोग्राम को stenford univercity  के रीडिंग कोम्पृहेंसन reading comprihenson के टेस्ट से भी गुजरना पड़ा ।



Science fact (5)

 अब तक का पहला ड्राइवरलेस कार हादसा 


इस साल के अविष्कार की बात की जाय तो उबर कंपनी पीछे नहीं हैमाना जा रहा है की चालकरहित कारे हमारे यातायात का भविष्य है लेकिन इन संभावनाओ को मार्च 2018 मे उस समय झटका लगा ,जब अमेरिका के एरिज़ोना मे ऑनलाइन सेवा दे रही कंपनी'' उबर ubar''द्वारा चलाई जा रही   इस कंपनी ने ड्राइवेरलेस कार को बहुत बड़ी उपलब्धि का ताज मानती रही लेकिन हाल के चर्चा मे इसे कंपनी ने बनाना बंद कर दिया है ।इसके पीछे वजह यह है की कंपनी द्वारा चलाई जा रही इसी प्रकार की एक कार ने एक महिला को टक्कर मार दी और महिला की मौत हो गई । इसके बाद 19 मार्च को उबर ने दुनिया से अपनी सभी चालक रहित कारो का संचालन बंद कर दिया ।

इसे दुनिया मे ऑटोमेशन (automation)  तकनीकी की वजह से हुई पहली मौत माना जा रहा है ।

Science fact (6) 

कृत्रिम कॉर्निया से दूर होगा आंखो का अंधेरा 


2018 मे चिकित्सा विज्ञान   के क्षेत्र मे अमेरिका का फूड एंड ड्रग प्रसाशन विभाग दुनिया का पहला ऐसा विभाग बन गया है जिसने कृत्रिम आंखो को लगाने की अनुमति दी है यह अनुमति पुतलियों मे जन्मजात खामी की वजह से देखने की क्षमता खो चुके लोगो के लिए है ॥

Adhik jankari ke liye aap hamari website .
Pr sampark kare...









Categories

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.