today Current Affair 23 january 2109


     Today current affairs 23 january 2019





(1)         विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 49 बैठक कहा हुई॥

Ans . स्वीटजरलैंड के दावोस मे


(2)         कोन सी संस्थान आगामी शैक्षणिक वर्ष 2019 -20 से आर्टिफिसियल इंटेललिजेंस AI से पूर्ण B.Tech कार्यक्रम शुरू करने वाला भारतीय संस्थान बना गया है ।

Ans. भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान हैदराबाद



(3)         अभी हाल ही मे दक्षिणी ध्रुव पर पहुचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी कोन बनी ।

Ans. अपर्णा कुमारी



(4)         हाल ही मे भारत के किस देश के साथ भारतीय तंबाकू पत्तियों का निर्यात के लिए एक प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर किया गया है ।

Ans. चीन


(5)         अभी हाल ही मे किसे केंद्रीय विद्धुत नियामक आयोग CERC केई सदस्य के रूप मे शामिल हुआ है ।

Ans. इन्दु शेखर झा



(6)अभी हाल ही मे किस देश ने 2000, 500 और 100रुपये  के नोट को अपने देश मे  प्रतिबंध का दिया है ।

Ans. नेपाल ने


(7)अभी हाल ही मे शिव कुमार स्वामी का निधन हो गया वे कोन थे ।
Ans. लिंगायत दृष्टा (पुजारी)



(8) विश्व आर्थिक आउट लूक रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 2019 मे कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ।

Ans. 7.5

 9 बुर्किना फासो के नए प्रधानमंत्री के रूप मे किसे नियुक्ति किया गया है ।

Ans. क्रिस्टोफ डाबायार



 10 मुंबई मैराथन दौड़ मे किसने पुरुषो का खिताब जीता ।

Ans कास्मास लैगाट



आज का सवाल ।

विश्व की राजधानी का किसे बनाया गया है ।

A अफ्रीका
B अमेरिका
C रियो दी जेनेरिओ
D जापान    

इसका उत्तर आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे बताए ।






1 comment:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.