Current affairs
22 january 2019
(1) 15 वे प्रवसी भारतीय दिवस का उदघाटन कहा गया किया ।
Ans वाराणसी
मे
(2) युनेस्को द्वारा किस शहर को 2020 के लिए विश्व राजधानी के रूप मे घोषित किया गया है ।
Ans. रियो डी
जनेरिया
(3)
PWC की ग्लोबल इकॉनमी वॉच
के अनुसार 2019 मे भारत की अनुमानित GDP मे कितने प्रतिशत
रहने का अनुमान है ।
Ans. 7.6
(4) हाल ही मे रक्षा मंत्री द्वारा किस रक्षा औधोगिक गलियारे का शुभारंभ किया गया है।Ans. तमिलनाडू रक्षा औधोगिक गलियारा
(5)किस देश द्वारा एक जासूसी उपग्रह नेशनल रीकानाइसेंस ऑफिस नामक एक उपग्रह छोड़ा गया है ।
Ans . USA
(6) अभी हाल ही मे अतीन बंधोपाध्याय का निधन हो गया वह कौन थे ।
Ans. लेखक
(7) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 मे किस राज्य को स्वर्ण पदक मे पहला स्थान मिला है
Ans.
महाराष्ट्र को
(8) जनवरी 2019 मे अंतराष्ट्रीय
टेनिश महासंघ का महिला टूर्नामेंट किसने जीता है ।
Ans. अंकिता रैना
(9) अभी हाल ही मे किस राज्य के किले मे खुदाई करते समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 2300
वर्ष पुरानी कलाकृतिया की खोज की गई है ।
Ans. ओड़ीसा के कालाहांडी जिले मे
(10) 23 से 25 जनवरी 2019 को द्वितीय विश्व एकीकृत चिकित्सा संगोष्ठी कहा आयोजित
की जाएगी ।
Ans. गोवा मे
(11) अभी हाल ही मे किसे वूमंस वॉयस अवार्ड woman voice award दिया गया ।
Ans. रंजनी मुरली
(12) हाल ही मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
ने “किडिया –गंडयाल” नामक पुल का कहा उदघाटन
करेंगे ।
Ans.जम्मू &
कश्मीर के कठुआ जिले मे
आज का सवाल .
9 वा अंतराष्ट्रीय सूक्षम सिचाई
सम्मेलन कहा आयोजित किया गया ।
(A)
नागपुर
(B)
औरंगाबाद
(C)
कानपुर
(D)
हैदराबाद
Write in comment box
विडियो देखने के लिए क्लिक करे .
Nice perfect post
ReplyDeleteArtical mast
ReplyDeleteNice post
ReplyDelete