इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com

 instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?


instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?



हैलो दोस्तो कैसे है उम्मीद करते है  की आप अछे होंगे । आज का युग सोशल मीडिया का है और  हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है । इस सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म मे इन्स्टाग्राम का क्रेज कुछ ज्यादा ही बड्ता ही जा रहा है । ऐसे मे अगर आप यह नहीं जानते है की  इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?  तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । 

इन्स्टाग्राम  क्या है ?

इन्स्टाग्राम एक सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है  जहा पर आप अपनी फोटो , विडियो को अपलोड करके दूसरे तक पहुचा सकते है । और उस पर लाइक और शेयर कर सकते है । आपकी फोटो और विडियो को कितने लोगो ने व्यू किया यह भी आप अपने पोस्ट मे देख सकते है । 

एक रिसर्च के अनुसार लड्किया ,लड़को की अपेछा सेल्फी लेने मे ज्यादा एक्सपर्ट होती है । वो तरह तरह की सेल्फी ले के इन्स्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है , और लड़के तो इनके  दीवाने होते है । इसलिए लड़कियो के फ़ालोवर बहूत ज्यादा होते है । 

 इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?

 इन्स्टाग्रम अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे इस स्टेप को फॉलो कर सकते है ।

1     सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर  ( PLAY STORE ) मे जाये ।

 2   सर्च के ऑप्शन मे टाइप करे  इन्स्टाग्राम  

 3  अब आपके सामने इन्स्टाग्राम की Apps  दिखाई देगी । 

 4  Install के option पर क्लिक करे  यह application आपके मोबाइल मे Install हो जाएगी ।


आप यह स्टेप केवल मोबाइल मे ही अपना सकते है कम्प्युटर मे इन्स्टाल नहीं हो सकता क्यू की यह एप्लिकेशन केवल android फोन के लिए ही उपलब्ध है । कम्प्युटर से अकाउंट बनाने के लिए मे आप direct sign up हो सकते है ।इसकी  मै आप को बाद मे  जानकारी दे दूंगा । 


डाउन्लोड होने के बाद क्या करे  


इन्स्टाल होने के बाद अब आप अपने मोबाइल के एप्लिकेशन सेक्शन मे जाएंगे तो आपको इन्स्टाग्राम की app दिख जाएगी । अब आपको इसको sign in करना है । तो आप सिम्पल इन स्टेप को फॉलो करे 

1     इन्स्टाग्रम की app को क्लिक करे


2     क्लिक करने बाद आपको Sign UP का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3     इसके बाद आपको  Create new acount पर क्लिक करना होगा ।

 
4     क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 तरीके से अकाउंट बनाने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा ।
            Phone से    और    Email से

5     आप चाहे तो फोन से या Email से acount बना सकते है । 

        इस पोस्ट मे मै आपको फोन से अकाउंट कैसे बनाते है ये बताने जा रहा हु । 

6      PHONE के ऑप्शन के नीचे आप अपना Mobile no inter करे । और Next के option पर क्लिक करे । 

7      आपके Mobile no मे OTP  आयेगी वो आप code आप fill करके Next पर क्लिक कर दीजिये । 

 8   अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आप अपना  Name और Passoword को दर्ज कर दे। 

       अब आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट बन के तैयार हो चुका है ।

        इसके बाद आपको यह कुछ लोगो को follow करने के लिए कहेगा आप चाहे करे या नहीं skip भी कर सकते          है । यह काम आप बाद मे भी कर सकते है । 


प्रोफ़ाइल पिक्चर कैसे अपलोड करे  

1    आप अपने इन्स्टाग्राम Acount को  open करे ।

 
2    आपके सामने Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा ।  

3    एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आपको Change Profile Photo  लगाने के लिए ऑप्शन दिख रहा होगा । 


4     Add Profile foto मे  क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन खुल के सामने आएंगे 

       New profile foto 

       Import frome facebook 

       Remove profile foto  


New profile foto पर क्लिक करके आप अपना picture gallary से  अपलोड कर सकते है । अब आपके प्रोफ़ाइल मे एक नया pic लग चुका है । आप चाहे तो DP मे देख सकते है । 

इन्स्टाग्राम पर नया पोस्ट कैसे डाले ?

1     आप अपने इन्स्टाग्राम एप्लिकेशन को ओपेन करे । 


2    सबसे ऊपर दाए साइड मे +  का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3   क्लिक करने के बाद आप अपने फोने के gallary मे चले जाएंगे 


4   यहा से आप अपनी पसंद की फोटो या विडियो को पोस्ट कर सकते है । 
      यहा पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा 
      जैसे -POST - STORY - REELS - LIVE


आप चाहे तो REEL बना के भी पोस्ट कर सकते है । यह बहूत ही प्रचलित होता जा रहा है । 

 
तो दोस्तो  मै आशा करता हु आप  की इस आर्टिकल की मदद से आपको बहूत कुछ जानकारी अवस्य मिली होगी । यह युवाओ मे बहूत ही पोपुलर होता जा रहा है इसलिए मे आशा करता हु की इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?
 यह आप जरूर सीख गए होंगे । 

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


GB Whats app kya hai aur Mobile me kese use karte h |gkhck.blogspot.com






FAQ.. 

1 - इन्स्टाग्राम अकाउंट  मै किस लिए बनाऊ ?


Ans . इन्स्टाग्राम पर अपनी फोटो , विडियो और REEL बना के शेयर कर सकते है । जिससे आपको दूसरे लोग जान सके । 


2 -     मै अपना पसवोर्ड भूल गया हु । 

Ans. अगर आप अपना पासवर्ड  भूल जाते है तो Log in page के नीचे Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करके RESET कर सकते है । 



3- इन्स्टाग्राम पर दूसरी id क्या मै बना सकता हु ? 

Ans.. हा मै दूसरी अकाउंट बना सकता हु । 

2 comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.