उड़ान योजना क्या है UDAN YOJANA gkhck.com

UDAN YOJANA  KI SHURUWAT ।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को 'उड़ान -उड़े देश का आम नागरिक (udan) नामक क्षेत्रीय  connectivity yojana के तहत शिमला -दिल्ली रूट पर प्रथम उड़ान को रवाना किया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने विडियो कोन्फ़्रेंके के जरिये उड़ान के तहत  कड़पा - हैदराबाद और नांदेड़ -हैदराबाद को वी इन क्षेत्रो मे हरी झंडी दिखा कर प्रारम्भ किया।

उड़ान योजना के तहत सरकार उन हवाई अड्डो को हवाई connectvity सुलभ कराने  के लिए प्रतिबद्ध है, जहा वर्तमान मे हवाई सेवा बिलकुल वी उपलब्ध नहीं है या बेहद कम संख्या मे उपलब्ध है क्षेत्रीय dristi  महत्वपूर्ण शहरो मे रहने वाले लोगो को हवाई यात्रा सुलभ कराने के लिए सरकार october 2016 मे उड़ान नामक योजना शुरू की थी । लेकिन विभिन्न मुद्दो पर विचार विस्तार पूर्वक और लोगो से सलाह मशविरा करने के बाद यह योजआना तयार की गई ।

बाजार आधारित व्यवस्था के जरिये क्षेत्रीय connectivity को बड़ावा देने वाली यह पहली योजना है। उड़ान योजना  RASTRIY NAGRIK UDDYAN NITY (national civil avition policy -NCAP ) का अहम हिस्सा है जिसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 15 जून 2016 को ही जारी कर दिया था ।



योजना मे क्या शामिल है ।

1  इस योजना के तहत  देश के  73 हवाई अड्डो को और hailipad को जोड़ा जाएगा॥

इसके अंतर्गत हिमांचल प्रदेश के 6, उत्तराखंड मे 15, arunanchal मे 8, उत्तर प्रदेश मे 9 , असम और               मणिपुर मे 5-5 शहरो को शामिल किया जाएगा .। 

3 इसकी चर्चा आम बजट 2018-19 मे की गई है की इस स्कीम के तहत 56 ऐसे हवाई अड्डो और 31 halipad       मे connectivity सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जहा यह पहले नहीं थी ॥

4 इस योजना मे एयर इंडिया की सहयोगी AIRLIANCE , alaide सेर्विसेस,spice jet ,airdekkan ,आदि को इन      मार्गो पर 19 से  78 सीटो वाली आएगी । 

5 इस योजना मे लाभार्थी को कोई वी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा ।  जैसे लैंडिंग चार्ज पार्किंग चार्ज                nevigation charge । 

6 इस योजना से जहा सरकार का कहना है की गरीब आदमी वी एक बार हवाई जहाज यात्रा  जरूर करे । और      इस देशका आम नागरिक भी हवाई जहाज मे यात्रा  करने का  सपना पूरा करे । इस लिए उनका नारा है -।        उड़े देश का आम नागरिक  

आम आदमी कितना खर्च करेगा पैसा 

उड़ान योजना के तहत हवाई जहाज से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी या 1 घंटे की यात्रा अथवा हेलिकोप्टर से 30 मिनट के सफर का हवाई यात्रा का किराया अधिकतम Rs 2500 होगा । और अलग अलग दूरी और अवधि वाले रूटो पर हवाई सफर का किराया समयानुपाती आधार पर तय किया जाएगा .





No comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.