blogger का THEAME CHANGE या UPLOD कैसे करे.. हिन्दी मे

 BLOGGER PAR THEAM/TEMPLET CHANGE KARE।


helloy friends आज के इस पोस्ट मे हम आपको ये बताने जा रहे है की BLOG कि THEAME/TEMPLET केसे CHANGE कर सकते है .
दोस्तो किसी भी ब्लॉग का डिज़ाइन लूक ही हमे ब्लॉग पर बार बार विजिट करने के के लिए प्रेरित करता है यदि हम अपने ब्लॉग का डिज़ाइन लूक सिम्पल रखेंगे तो attractive look नहीं दे पाएंगे और वो ज्यादा पैसे earn  नहीं कर सकते है तो हमे अपने ब्लॉग को एक अच्छा और responcibal  theam को install करे ॥
जिससे आप अछा  पैसे कमा सके और theam ऐसा होना चाहिए की डेस्कटॉप  और मोबाइल दोनों मे अछे से रिप्रेजेंटेटिव कर सके ।और आप आसानी से लोगो को अपने ब्लॉग की तरफ attract कर सके .


BLOGER PAR THEAME/TEMPLET  KESE INSTALL KARE.

BLOGER पर TEMPLEAT को INSTALL करने के लिए  आपके पास एक RESPONSIVE TEMPLE होना बहुत जरूरी है वैसे तो आप INTERNET पर SEARCH करके FREE और  PAID VERSION वी
 ले सकते है

अगर आप BEGENER है या अभी अभी BLOG लिखना सुरू किया है तो आप INTERNET पे FREE VIRSION के THEAME मिल जाएगी और आप उसका इस्तेमाल कर सकते है .बाद मे आप PAID VIRSION का इस्तेमाल कर सकते है ..


FIRST     ।LOGIN  YOUR BLOGGER DASHBORD

सबसे पहले आप पर जाये और  आप अपने को  ब्लॉग LOGIN कर ले आपका BLOG  DASHBOARD कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

PIC,



SECOND .GO THEAME SECTION

       आप अपने ब्लॉग के THEAME SECTION को चुने  और INTER कर दे .अगर आपको WEBSITE के WIDGET को CHANGE करना हो तो आपको LAYOUT SECTION को चुनना होगा ।यहा पर हम अपने ब्लॉग पर   THEAME CHANGE  करना है  जैसा  की IMAGE मे दिखाया गया है .
PIC1
 

THEAME SECTION को INTER करते ही आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा ,

PIC2 



अब आप BACKUP/RESTORE पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज OPEN होगा  उसमे से आपको पहले DOWNLOD THEAM पर क्लिक करना है क्योकि यदि आपका THEME INSATALL करते समय ERROR या FAILD HO जाये तो आप RESTORE कर सके.


PIC3


अब आपको NEW THEAME INSTALL करना है तो आप CHOOSE FILE का ऑप्शन चुने और INTER करे
INTER करते ही आपके द्वारा SAVE किए गये FILE को आपको चुनना होगा SAVE किए गए फ़ाइल से आपको XML FILE को सेलेक्ट करना है और OPEN पर क्लिक कर दीजिये  जिससे आपकी THEME आपके ब्लॉग के लिए सेट हो जाती है ..और UPLOD पर CLICK कर दे।

NOTE:: जब आप INTERNET से कोई THEAME  को डाऊनलोड या PURCHASE करते है तो वो एक ZIP FILE मे होती है इसलिए पहले उसको EXTRAT कर ले।


अब आपके BLOGGER का THEAM UPLOD हो चुका है चाहे तो आप NEW TAB मे अपने BLOGE को SEARCH  करके उसका THEAME  देख सकते है और ब्लॉग का LOOK CAHANGE हो चुका है


आपको ये POST कैसा लगा आप हमे COMENT BOX मे जरूर बताये।यदि कोई आपका सवाल हो तो आप हमसे जरूर पुछे.


THANKS...




3 comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.