world economic forum विश्व आर्थिक मंच

              world economic forum 

यह मंच एक गैर लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना जर्मनी मे जन्मे जेनेवा विश्व विद्यालय  के प्रोफेसर klaus schwab द्वारा वर्ष 1971 मे यूरोपीय प्रबंधन फोरम के रूप मे स्विट्जरलैंड के जेनेवा मे की गई । 

मंच की स्थापना के समय इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिकी कोंपीनियों मे बेहतर प्रबंधन संस्कृत का विकाश करना था । 

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक का आयोजन swittejarland के दावोस मे किया जाता है यह प्रत्येक वर्ष जनवरी मे होता है । 

जिसमे विश्व के विभिन्न देशो के राजनेता  मुख्यत ; वित्त और व्यापार मंत्री ,केंद्रीय बैंक के governaor अर्थशास्त्री , निजी कोंपनियों के प्रमुख तथा नागरिक समाज के सदश्य सम्मलित होते है ।

विश्व आर्थिक मंच द्वारा समय समय पर विभिन्न रिपोर्टों का प्रकाशन किया जाता है जो भिन्न भिन्न विषयो जैसे - विकाश , ऊर्जा सम्मवेशन  प्रतिस्पर्धा इत्यादि से संबन्धित होती है 

 मंच द्वारा प्रकाशित कुछ रिपोर्ट निम्न है 

1  यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट 2018

2  समवेशी संवृद्धि एवं विकाश रिपोर्ट 2018

3  The global risk report 2018 

4  The global gendar gap report 2018 

2 comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.