Website kaise banaye mobile se in hindi वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे ।
आखिर ये वैबसाइट कैसे बनाए जाते है यह सवाल आपके मन मे जरूर आता होगा की कैसे वैबसाइट बनाए जाते है ।और इसी सवाल के जवाब के लिए मै आप लोगो को बताएँगे की गूगल मे वैबसाइट कैसे बनाए जाते है |
इसके लिए पहले हमे यह जानना होगा की वैबसाइट क्या होता है |
आप वैबसाइट 2 प्रकार से बना सकते है ?
1-domain खरीद के
2-Free ब्लॉग बना के
मे यहा आपको यहा दूसरा वाला तरीका बताने जा रहा हु की फ्री मे वैबसाइट कैसे बनाया जाता है ।
Website kya hota hai.वैबसाइट क्या होता है ?
वैबसाइट एक वेब पेज का कलेक्शन होता है या कहे जो आप पेज पड़ रहे है वो वैबसाइट का ही एक पेज होता है जिसे आप गूगल मे सर्च कर के आपके सामने प्रस्तुत हुआ है |वैबसाइट किसी एक खास प्रॉडक्ट का या फिर किसी compny के लिए अपना स्वयं का web adress होता है ।
अगर आपको कोई compny या कोई person अपना website देता है कुछ इस प्रकार www.gkhck.com तो यह उस compny मे सीधे जाने का मार्ग है | आप इस लिंक को क्लिक करके उसके बारे मे जान सकते है
वैबसाइट का इतिहास ?wesite ka itihas
Tim Bernes Lee द्वारा बनाया गया दुनिया का पहला वैबसाइट था | इसे 6 AUGUST 1991 मे publis किया गया था ।
वैबसाइट कोन बना सकता है ? website kon bana sakta hai
website को कोई भी बना सकता है इसमे compny या Student Docter ,Engg. हर कोई बना सकता है डिपेंड ये करता है की आप किस टॉपिक के ऊपर बनाना चाहते है
जैसे - आप स्टूडेंट है तो आप अपने सब्जेक्ट के बारे मे इंटरनेट/वैबसाइट मे लिखकर पब्लिश कर सकते है खास बात यह है की आप अपना वैबसाइट बनाकर पैसे भी कमा सकते है ।
वैबसाइट कैसे बनाए ?Website kaise banaye
Google मे आप ब्लॉग्स्पॉट BLOGSPOT के माध्यम से फ्री मे वैबसाइट बना सकते है जो आपको फ्री मे होस्टिंग प्रदान करता है । यह google का ही platforme है इसलिए आपको ज्यादा किसी setting करने की अवसकता नहीं है ।
1- सबसे पहले आप google पर blogger सर्च करे।कुछ इस तरह
Blogger.com - Create a unique and beautiful blog. It's easy ...
इस लिंक पर क्लिक करे ।
2- पेज ओपेन होने के बाद आप Sign in पर click करे । इसके लिए आपके पास एक E-mail होना है ।
![]() |
3-Sign in होने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा create new blog पर क्लिक करिए ।
4- एक न्यू पेज ओपेन होगा उसमे आप Tital ,adrees ,और Theme का option दिखेगा
Tital - मे आप अपना कोई वैबसाइट का name लिखे जिसके बारे मे आप वैबसाइट बनाना चाहते है।
जैसे मेरी ब्लॉग का tital Gkhck.com है
Addrees - इसमे आपको अपनी वैबसाइट का URL डालना होगा । जैसे gkhck या आपका कोई name जो आपने tital मे लिखा है वो लिखे इसके आगे ब्लॉग्स्पॉट blogspot लिख कर आएगा क्यू की यह फ्री ब्लॉग है ।
जैसे - gkhck.blogspot.com
5-theme /Templet आपको एक अच्छा सा theame सिलैक्ट करे जो आपको अच्छा लगे।
सभी ditails डालने के बाद आप Create Blog पर क्लिक करे अब आपका blog /वैबसाइट बनकर तैयार हो चुका है गूगल मे आप अपना address दल कर सर्च करे आपका वैबसाइट सामने दिखेगा । लीजिये आपका वैबसाइट बनाकर तैयार हो गया ।और आपने सीख लिया की Website kaise banaya jata hai वैबसाइट कैसे बनाया जाता है।
इस ब्लॉग मे आप समय समय पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहे
Nice post..
ReplyDeleteYour Welcome..
ReplyDeletePlese visit again