13 BRICS SUMMIT INDIA 2021
|  | 
Theame:- "ब्रिक्स @15" अंतर-ब्रिक्स निरंतरता ,एकजुटता ,और सहमति के लिए सहयोग ।
हाल ही में 13 वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। यह तीसरी  बार है कि भारत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।
पहला BRICS शिखर सम्मेलन  2012 
दूसरा BRICS शिखर सम्मेलन  2016 
कोरोना के चलते यह डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा ।  
ब्रिक्स देशो मे कौन कौन शामिल ?
ब्रिक्स देशो के समूह मे ब्राज़ील , भारत ,रूस , चीन  और दक्षिण अफ्रीका देशो का एक समूह है । जिसकी अध्यक्षता अलफबेट के क्राम के अनुसार होती है । 
भारत इस 13 क्रम का अध्यक्षता कर रहा है । 
इस बैठक मे Afganisthan के स्थिति पर विशेष चर्चा होगी । 
 
 
No comments:
thank you..