 ..
..संघ लोक सेवा आयोग UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के लिए 2011 मे लागू किए गए C-SAT के विरोध मे सरकार एक नया फॉर्मूला लाने की योजना बना रही है ।
 हाल की सुर्ख़ियो से पता चला है की आयोग द्वारा2011 मे  लागू किए गए सी -सैट पेपर के विरोध मे विपक्षी दलो के ज़्यादातर सांसदो ने केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति के तौर पर 2011 से 2015 तक के प्रतियोगीयो  को एक और मौका देने की मांग की गई है । दिल्ली के constitution club मे एक प्रेस वार्ता मे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कांग्रेस सहित अन्य दलो ने इसकी मांग की है ।
 हाल की सुर्ख़ियो से पता चला है की आयोग द्वारा2011 मे  लागू किए गए सी -सैट पेपर के विरोध मे विपक्षी दलो के ज़्यादातर सांसदो ने केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति के तौर पर 2011 से 2015 तक के प्रतियोगीयो  को एक और मौका देने की मांग की गई है । दिल्ली के constitution club मे एक प्रेस वार्ता मे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कांग्रेस सहित अन्य दलो ने इसकी मांग की है ।यूपीए सरकार ने सी-सैट को 2011 मे लागू किया था ।और तार्किक परीक्षा के चलते हिन्दी और क्षेत्रीय भाषा के उम्मीदवारों को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ी थी ।
इन्हे भी देखे ....
 
 
Bahut badiya sir aur post kare upsc ka
ReplyDelete