इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये Instagram business account kaise banaye
आज के जमाने मे इंस्टाग्राम चलाना कौन नही जानता हर किसी के मोबाइल में इंस्टाग्राम आपको जरूर मिल जायेगा ।
क्यों कि famaous भी तो होना है यदि कोई पोस्ट आपने फोटो या वीडियो अपलोड किया है तो लाइक और कॉमेंट पड़ना आपको जरूर अच्छा लगता होगा । कि कब कोई कॉमेंट कर दे लेकिन आप अभी भी अपने instgram अकॉउंट को वही पर्सनल अकॉउंट में चलाते है तो और आपने अभी तक अपने अकॉउंट को बिज़नेस अकॉउंट में चेंज नही किया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये ।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये । how to create instagram business acount.
- सबसे पहले आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे ।
- ऊपर के Right sight में 3 Dot चिन्ह में क्लिक करे ।
- क्लिक करते ही आपको एक नए पेज में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा । क्लिक करे ।
![]() |
- एक नए पेज में आपको Acount का ऑप्शन दिखाई देगा ।इसको क्लिक करे ।
- एक नए पेज पर सबसे नीचे Sweetch to professonal acount पर क्लिक करे
Note: अभी
जो आप अकॉउंट इस्तेमाल कर रहे है वो एक पर्सनल अकॉउंट है अब हम अपने अकॉउंट को sweetch करेंगे business अकॉउंट में ।
क्लिक करने के बाद आपको कुछ प्रोफेसनल tool दिखाई देंगे जो उसके बारे में बताता है जैसे आपके पोस्ट को कितने लोग ingage कर रहे है कितने लोग लाइक कर रहे है आपके कितने फॉलोवर आपकी प्रोफाइल पर आ रहे है । और insight को भी चेक कर सकते है । जो कि एक पर्सनल अकॉउंट में ये सब नही कर पाएंगे ।
- नीचे Contineue पर क्लिक करे ।
- अब आप अपने बिज़नेस के लिए एक category सिलेक्ट करिये आप दिए गए ऑप्शन में से कोई एक सिलेक्ट करे ।जैसे मै ब्लॉग लिखता हूं तो मैं blogger सिलेक्ट कर लेता हूं । यदि इनमे से भी कोई चीज नही मिल रहा है तो आप ऊपर search कर सकते है ।
- नीचे Done पर क्लिक कर दे ।
- एक नए पेज पर आपको Are you business ? का पेज ओपन होगा ।यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे
1 business
2 creator
- आप बिज़नेस अकॉउंट बनाने जा रहे है तो आप business को सिलेक्ट करे ।
- अगर आप You tube video create करते है तो आप Creator को सिलेक्ट करे ।
- Next पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने review your contact info का पेज खुलेगा ।
- इसमे E mail को सबमिट करें
- या
- फोन no को सबमिट करें
- कोई एक
- Business address को भरे
- Next पर क्लिक करे एक नया पेज पर आपको connect to facebook का option दिखाई देगा ।यदि आप फेसबुक से connect होना चाहते है तो login to facebook पर क्लिक कर सकते है अन्यथा skip कर दे ।
- अब आपका बिज़नेस अकॉउंट बनकर तैयार हो चुका है
- यहा पर आपको बहूत सारे feature देखने को मिल जाएंगे ।
- जैसे Edit profile। pramotion। insight
इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com
Website kaise banaye mobile se in hindi | वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे
अंत मे,
तो दोस्तो देखा कि आपने कितनी आसानी से इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बना लिया । आशा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । आप हमें coment बॉक्स में जरूर बताएं ।
Credit to ... Shivam manjhi
Professonal editor
FAQ
Q क्या इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट क्रिएट होने के बाद पुराना अकॉउंट delit हो जाता है ?
Ans . नही । आपका कोई भी अकॉउंट डिलीट नही होगा आओ एक को sweetch दूसरे को use कर सकते है
Q मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?
Ans अगर आप अपना instagram id पासवर्ड भूल जाते है तो email id के माध्यम से reset कर सकते है ।
Q क्या मैं इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट बना के पैसे कमा सकता हु ?
Ans. हा अगर आपकी बिज़नेस प्रोफाइल पॉपुलर हो गई तो बहूत से स्पांसर आपसे संपर्क करंगे अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए । इसके बदले में आपको वो पैसे भी देंगे ।
Q क्या कोई भी इंस्टाग्राम में fallow कर सकता है ?
Ans .यदि आपका अकॉउंट public यानी कि कोई भी आपकी फोटो वीडियो अगर देख सकता है तो यह public है इसलिए इसको कोई भी fallow कर सकता है।
यदि आपने अपने अकॉउंट के setting में private कर रखा है तो आपको कौन follow कर सकता है इसकी permisson आपकी देनी होगी ।
Nice article sir...
ReplyDelete