2018 मे 2018 में विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण खोज |और कुछ अनसुलझे अविष्कार| gkhck.com
Science fact (1) नहीं रहा किलो का "वाट " अब इलैक्ट्रिक हो गया " किलो"

1989 से दुनिया को वजन मापना सीखा रहा किलो का वाट हाल ही मे (नवम्बर )मे रिटायर कर दिया गया । अब एक किलो को 'इलैक्ट्रिक किलो' के नाम से जाना जाएगा । 50 देशो ने एकमत होकर इसका निर्णय लिया । दुनिया भर मे कारोबारी से लेकर अन्य मानवीय गतविधिया से इस नई विधि के किलोवाट को शामिल किया जाएगा ।
फ्रांस मे रखे प्लेटिनम मिश्रण के विशेष वाट 'इंटरनेशनल प्रोटोटाइप किलोग्राम 'international prototype kilogram (IPK ) की जगह नए एलेक्ट्रिक किलो की खासियत है की यह पुराने वाट की तरह गंदा होकर माइक्रोन के स्तर पर भी भरी नहीं हो सकता है और न कभी भी क्षरण से इसका वजन कम नहीं हो सकता । खोजकर्ताओ का दावा है की इसमे एक किलो की सटीक गणना जस की तस बनी रहेगी ।और यही नहीं , इसे पुराने वाट की तरह फ़्रांस के प्रयोगशाला मे तालो के बीच सुरक्षित रखने की भी जरूरत नहीं है बल्कि इसे सभी से शेयर किया जाएगा ।Science fact (2)
अन्तरिक्ष मे गया सबसे ताकतवर राकेट फिर लौटा भी



folkan havy को कनाडा के स्पेस सेंटर( space -x द्वारा) फ्लॉरिडा से लॉंच किया गया था ।
Science fact (3)
इसरो ISRO ने लाया नया लॉंच एस्केप सिस्टम


Science fact (4)
मनुष्य से तेज आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस'' ARTIFICIAL INTELIGIANCE '' बेहतर ।


Science fact (5)
अब तक का पहला ड्राइवरलेस कार हादसा

इस साल के अविष्कार की बात की जाय तो उबर कंपनी पीछे नहीं हैमाना जा रहा है की चालकरहित कारे हमारे यातायात का भविष्य है लेकिन इन संभावनाओ को मार्च 2018 मे उस समय झटका लगा ,जब अमेरिका के एरिज़ोना मे ऑनलाइन सेवा दे रही कंपनी'' उबर ubar''द्वारा चलाई जा रही इस कंपनी ने ड्राइवेरलेस कार को बहुत बड़ी उपलब्धि का ताज मानती रही लेकिन हाल के चर्चा मे इसे कंपनी ने बनाना बंद कर दिया है ।इसके पीछे वजह यह है की कंपनी द्वारा चलाई जा रही इसी प्रकार की एक कार ने एक महिला को टक्कर मार दी और महिला की मौत हो गई । इसके बाद 19 मार्च को उबर ने दुनिया से अपनी सभी चालक रहित कारो का संचालन बंद कर दिया ।
इसे दुनिया मे ऑटोमेशन (automation) तकनीकी की वजह से हुई पहली मौत माना जा रहा है ।
Science fact (6)
कृत्रिम कॉर्निया से दूर होगा आंखो का अंधेरा

2018 मे चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे अमेरिका का फूड एंड ड्रग प्रसाशन विभाग दुनिया का पहला ऐसा विभाग बन गया है जिसने कृत्रिम आंखो को लगाने की अनुमति दी है यह अनुमति पुतलियों मे जन्मजात खामी की वजह से देखने की क्षमता खो चुके लोगो के लिए है ॥
Adhik jankari ke liye aap hamari website .
Pr sampark kare...
Very intresting post
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteNice artical
ReplyDeleteNice post...
ReplyDelete