SEO क्या है और यह काम कैसे करता है ।

SEO  क्या है और ब्लॉगर के लिए क्यो जरूरी है । 

हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की एक ब्लॉगर के लिए seo पेज क्यो जरूरी है और यह होता क्या है आखिर यह काम केसे करता है .।और यह हर website या ब्लोगर के लिए क्यू जरूरी है । एक ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है की SEO पोस्ट केसे लिखी जाय । इसके बारे मे मे आपको पूरी जानकारी देता हु । यदि आपका कोई blog या website है तो आप लोगो के सामने केसे बताएँगे की हमारा भी एक website है आप अपने आस पास के लोगो को तो बता देंगे की ये मेरा website है वो मेरा website है लेकिन आप पूरी दुनिया को केसे बताओगे की हमारा भी एक वैबसाइट है इसके लिए आपको GOOGLE    के फ़र्स्ट पेज मे आना  जरूरी है ।

SEO  का मतलब क्या होता है 

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ओप्टिमैजेशन (search engine optimization ) है अपने पोस्ट को google के 
फ़र्स्ट पेज पर लाना ही seo कहलाता है किसी भी website का मुख्य श्रोत GOOGLE ,YAAHU etc होते है जो कीवर्ड को सर्च करते ही वैबसाइट पर पहुचा जा सकता है किसी भी website को google के के पेज मे आना कई बातो पर निर्भर करता है जैसे पोस्ट की क्वालिटी ,वैबसाइट की डिज़ाइन ,सर्च किए गए की वर्ड ,लोगो द्वारा पसंद किया गया लेख इत्यादि चीजों पर निर्भर करता है । 

No comments:

thank you..

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.